Hardoi News: श्री रूद्र महायज्ञ- 17 फरवरी को अहिरोरी से निकलेगी भव्य कलश यात्रा। 

महर्षि मंगलगिरि आश्रम (बाबा भूतनाथ दरबार Baba Bhootnath Darbar) में प्रत्येक वर्ष बड़ी धूम धाम से होने वाली श्री...

Feb 15, 2025 - 17:22
Feb 15, 2025 - 19:07
 0  27
Hardoi News: श्री रूद्र महायज्ञ- 17 फरवरी को अहिरोरी से निकलेगी भव्य कलश यात्रा। 

Hardoi News: अहिरोरी (Ahirori) कस्बा स्थित महर्षि मंगलगिरि आश्रम (बाबा भूतनाथ दरबार Baba Bhootnath Darbar) में प्रत्येक वर्ष बड़ी धूम धाम से होने वाली श्री रूद्र महायज्ञ (Shri Rudra Mahayagya) की तैयारियां जोरों पर हैं महर्षि मंगलगिरि (Maharishi Mangalagiri) यज्ञ सेवा समिति के सभी सदस्य एवं समस्त क्षेत्रवासी बहुत उत्साह में हैं। एक सप्ताह से श्री रुद्र महायज्ञ का निमंत्रण घर घर पहुंचा कर लोगों से 17 फरवरी 2025 को बाबा भूतनाथ दरबार से नैमिष जाने वाली भव्य कलश यात्रा (Kalash Yatra) में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। 

श्री रुद्र महायज्ञ में आपको मिलेगा

  1. निःशुल्क पुस्तक एवं माला वितरण
  2. 108 पार्थिव शिवलिंग अभिषेक 26 फरवरी
  3. सायं श्रृंगार आरती
  4. प्रभातफेरी प्रातः 4 बजे
  5. प्रतिदिन भंडारा
  6. भव्य कलशयात्रा 17 फरवरी
  7. बृद्ध माता पिता को लाने व भेजने की व्यवस्था
  8. पुष्प होली 25 फरवरी
  9. कवि सम्मेलन 26 फरवरी
  10. यग्योपवीत/विवाह/मुंडन/गुरुदीक्षा पूर्णतया निःशुल्क
  11. शिवपुराण कथा प्रतिदिन

Also Read- Hardoi News: SP ने 2 SI, एक आरक्षी को सस्पेंड किया, 2 PRD जवानों पर कार्यवाही को लिखा पत्र

अतः आप सभी अपनी अपनी फोटो बैनर के साथ लगाए,पीले कपड़े,चंदन व झंडे की व्यवस्था रखे।अनुष्ठान  को दिव्य भव्य बनाने के अपना पूर्ण सहयोग दे। श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा का आयोजनदिनांक 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) को विशाल भंडारा आयोजित होगा इसके लिए सभी ग्रामवासी व क्षेत्र वासी सादर आमंत्रित है। आश्रम के प्रबंधक श्री शिवशंकर शुक्ल लल्ले बाबा एवं व्यवस्थापक श्री रूद्रेश शुक्ल जी के अनुसार यह ग्यारहवीं श्री रूद्र महायज्ञ है। 

बाबा भूतनाथ, बाबा मंगलगिरि जी की कृपा एवं बाबा शिवगिरि जी की प्रेरणा से यह आयोजन "अषाढ़ी मेला" की भांति अनवरत चलता रहेगा।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।