Hardoi: ई-रिक्शा चोरी करने के मामले में 2 गिरफ्तार
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने विकास उर्फ रोहित पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी गल्ला मंडी सुंदरिया बाग थाना संडीला व युनूस पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला बरौनी थाना संडीला हरदोई को 1 ई-रिक्शा व 4 बैटरियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
Hardoi News INA.
बीते 4 अक्टूबर को वीरेंद्र निवासी पडरी सनई थाना संडीला हरदोई ने पुलिस को बताया था कि संडीला कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर खड़े ई-रिक्शा को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने विकास उर्फ रोहित पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी गल्ला मंडी सुंदरिया बाग थाना संडीला व युनूस पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला बरौनी थाना संडीला हरदोई को 1 ई-रिक्शा व 4 बैटरियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?









