पाली मे इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या से तनाव व्याप्त, घटना के विरोध मे उग्र प्रदर्शन, बाजार भी रहा बंद।

May 31, 2024 - 20:37
 0  11
पाली मे इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या से तनाव व्याप्त, घटना के विरोध मे उग्र प्रदर्शन, बाजार भी रहा बंद।

शाहाबाद\हरदोई। गत दिवस पाली कस्बे में इंटरमीडिएट के एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर देने के उपरांत लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। आरोपी दूसरे समुदाय से होने के चलते पाली और आसपास के क्षेत्र मे तनाव व्याप्त है। 

इसी आक्रोश के चलते शुक्रवार के दिन प्रातः युवकों की भीड़ ने जमकर प्रदर्शन किया तथा आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। हंगामा तथा तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही कई थानो का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एएसपी मार्तंड प्रताप सिंह , क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा उपजिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियो को आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया जिसके बाद मामला शांत हो सका।

उल्लेखनीय है कि पाली कस्बे के मोहल्ला बिरहाना में पांच दिन पहले हुए विवाद में बृहस्पतिवार के दिन सायंकाल इंटरमीडिएट के एक छात्र युवराज सिंह पुत्र संजय सिंह की उसके ही एक दोस्त अदनान पुत्र इकराम ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही क्षेत्र मे आक्रोश व्याप्त हो गया। 

बताया जाता है कि शुक्रवार के दिन छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर एक मैसेज वाट्सएप ग्रुप के माध्यम वायरल हुआ जिसमे प्रातः नौ बजे पाली स्थित पंथवारी देवी मंदिर पर एकत्रित होने के लिए आह्वान किया गया । मैसेज मिलने के बाद पंथवारी मंदिर पर सैकडो युवक एकत्र हो गये। इसके बाद भीड़ ने मृतक छात्र का फोटो हाथ मे लेकर जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया । 

प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा और तोड़फोड़ भी हुयी। प्रदर्शन के दौरान एक गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले गये तथा हत्यारोपी युवक के घर भी पथराव किये जाने की जानकारी मिली है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया । 

तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है तथा आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीमे लगा दी गयी है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।