सही रास्ते पर चलने की सीख देती है इस्लामी तालीम: मौलाना तौकीर

May 31, 2024 - 20:49
 0  14
सही रास्ते पर चलने की सीख देती है इस्लामी तालीम: मौलाना तौकीर

नूनाबड़ी गांव के मदरसा जामिया दारुल उलूम हुसैनिया में हुआ वार्षिक इजलास,उलमा के हाथों हुई छात्रों की दस्तारबंदी

देवबंद। नूनाबड़ी गांव स्थित मदरसा जामिया दारुल उलूम हुसैनिया में वार्षिक इजलास का आयोजन हुआ। जिसमें उलमा ने छात्रों से मेहनत और लगन के साथ तालीम हासिल करने का आह्वान किया गया।इस दौरान बच्चों की दस्तारबंदी भी की गई।
बृहस्पतिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में मौलाना कारी तौकीर आलम ने कहा कि इस्लामी तालीम इंसान को सही रास्ते पर चलने की सीख देती है और दूसरों की मद्द करना सिखाती है। 

इसलिए छात्रों को चाहिए कि वह पूरी मेहनत और लगन के साथ तालीम हासिल करें। संस्था के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद इनाम ने कहा कि मदरसे दीन के मजबूत किले हैं। यहां से शिक्षा हासिल करके जाने वाले छात्र दुनिया के कोने कोने में इल्म की रोशनी फैला रहे हैं। कारी मारुफ ने इस्लामी शायरी कर बच्चों को तालीम की अहमियत को समझाया। 

कार्यक्रम में उलमा ने शिक्षा पूर्ण करने वाले छात्रों की दस्तारबंदी कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए दुआ कराई। इसमें ग्राम प्रधान मो.शोएब, मौलाना इरशाद मास्टर आस मोहम्मद, मौलाना सऊद, मौलाना सादिक, मास्टर आबाद सहित मदरसा छात्र मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।