गाजीपुर न्यूज़: एक परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, जाने क्या है पूरा मामला।
- पति पत्नी ने 3 बच्चो के साथ खाया जहर।
- दिलदार नगर के जबुरना गांव का मामला।
- पांचों की हालत खतरे से बाहर।
- मेडिकल कालेज मे इलाज के लिये भर्ती।
- पारिवारिक जमीन के बंटवारा न होने पर खाया जहर।
रिपोर्ट- महताब आलम
एंकर-खबर गाजीपुर से है।जहां एक परिवार के 5 लोगों ने जहर खा लिया।गाजीपुर मे पति पत्नी ने अपने 3 बच्चो के साथ जहर खा लिया।मामला दिलदार नगर के जबुरना गांव का है।गनीमत है कि जहर खाने वाले पांचों लोगों की हालत खतरे से बाहर है।सभी का गाजीपुर मेडिकल कालेज मे इलाज चल रहा है।
पारिवारिक जमीन के बंटवारा न होने पर दम्पत्ति ने अपने बच्चों के साथ ये खौफनाक कदम उठाया।बताया जा रहा है कि जबुरना गांव के रहने वाले बृजेश ने परिवार मे जमीन बंटवारे के झगडे के बाद अपनी पत्नी शकुन्तला और तीन बच्चों के साथ गन्ने के रस मे जहर घोल कर पी लिया।हालत बिगड़ने पर सभी को स्थानीय सी एच सी ले जाया गया।जहां से उन्हे इलाज के लिये गाजीपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया।फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है।
What's Your Reaction?