Ballia: राष्ट्रीपिता व शास्त्री जी को याद किए जिला जज, दीवानी न्यायालय के कैम्पस में न्यायिक अधिकारियों संग पौधारोपण किए जिला जज अमित पाल सिंह
दीवानी न्यायालय के कैम्पस में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने न्यायिक अधिकारी गण एवं अधिवक्ताओं संग मिलकर सर्वप्रथम दोनों विभूतियों को माल्यार्पण किया

Ballia News INA.
दमन, शोषण और अन्याय के खिलाफ प्रतिरोध की अभय आवाज और सत्य,अहिंसा, बंधुत्व एवं सर्वधर्म समभाव के मिसाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व साथ ही नेक ईमानदार, विनम्रता व सादगी के प्रतीक कहे जाने वाले पूर्व प्रधान मंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर दीवानी न्यायालय के कैम्पस में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने न्यायिक अधिकारी गण एवं अधिवक्ताओं संग मिलकर सर्वप्रथम दोनों विभूतियों को माल्यार्पण किया और उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की। इसी क्रम में स्वच्छता अभियान के तहत प्राकृतिक सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए और उन्हें याद करते हुए जिला जज ने न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों संग पौधारोपण भी की। जिला जज के साथ अपर जिला जज प्रथम एन के सिंह , अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार, विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट प्रथमकांत , विशेष न्यायाधीश महेश चंद्र वर्मा, सीजेएम पराग यादव के अलावा अन्य न्यायिक अधिकारी गण ,अधिवक्ता गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट/सै०आसिफ हुसैन ज़ैदी
What's Your Reaction?






