Shahjahanpur News: हनुममधाम स्थित नया पुल के पास सरकारी जमीन पर हो रहा अबैध निर्माण।
भूमाफियाओं द्वारा सरकारी पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है...
रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के हनुमतधाम पुल के पास भूमाफियाओं द्वारा सरकारी पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। न नक्शा पास है ना बेसमेंट बनाने की परमिशन है। जबकि विवादित भूमि का कुछ हिस्से में पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड बना दिया है। खेत स्वामी ने सरकार के खिलाफ संबंधित न्यायालय में मुकदमा भी डाल रखा है। खन्नौद नदी के किनारे दो दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर भू माफिया निर्माण करने में लगे हैं। एक शिकायतकर्ता ने कुछ समय पूर्व इन दुकानों की शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनपद के जिला अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी की थी। लेकिन आज इन्हीं दुकानों में से एक दुकान का एग्रीमेंट भी करवा लिया है। एक सप्ताह पूर्व दुकानों का निर्माण हो रहा था जिस पर क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से शिकायत भी की थी प्रशासन ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया था एक सप्ताह काम बंद रहा कल भूमाफियाओं द्वारा काम को शुरू कर दिया गया।
What's Your Reaction?