Shahjahanpur News: बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निगोही रोड पर शव रखकर लगाया जाम।
सदर बाजार थाना के कैंट इलाके के ओसीएफ मैदान में कल आपसी विवाद को लेकर आयुष गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस ने करीब ....
फै़याज़ उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। सदर बाजार थाना के कैंट इलाके के ओसीएफ मैदान में कल आपसी विवाद को लेकर आयुष गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है वहीं मृतक के परिजनों ने शव निगोही रोड़ पर शव रखकर जाम लगा दिया और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए, विवाद किस बात को लेकर हुआ यह बात अभी खुलकर सामने नहीं आई है।
वहीं कुछ लोग हत्या करने का कारण दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद बता रहे है, सदर बाजार थाना क्षेत्र के ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्टरी के रामलीला ग्राउंड में आयुष गुप्ता, का कुछ दिन पूर्व रामलीला मेले में दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया था। एसपी ने फरार आरोपित की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
मृतक आयुष के पिता दिलीप गुप्ता की सदर बाजार थाना क्षेत्र के निगोही रोड पर स्थित मोहल्ला गदियाना में टेंट की दुकान है, मृतक की कुछ दिन पूर्व रामलीला मेले में दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निवासी आयुष (25) वर्षीय की कैंट क्षेत्र स्थित रामलीला ग्राउंड में गोली मार कर हत्या कर दी गई, तो वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
What's Your Reaction?