Kanpur News: गूगल से पैन कार्ड बनवाना पड़ा भारी- 7.77 लाख रुपये की ठगी के हो गए शिकार, जाने क्या था मामला।
अमेरिका में रहने वाले प्रपौत्र का पैन कार्ड बनवाना एक बाबा को भारी पड़ गया। उन्होंने गूगल से पैन कार्ड बनवाने के लिए कस्टमर केयर नंबर सर्च किया तो साइबर फ्रॉड के चंगुल में ....
कानपुर। अमेरिका में रहने वाले प्रपौत्र का पैन कार्ड बनवाना एक बाबा को भारी पड़ गया। उन्होंने गूगल से पैन कार्ड बनवाने के लिए कस्टमर केयर नंबर सर्च किया तो साइबर फ्रॉड के चंगुल में फंस गए। ठग उनसे नियम बताकर खातों की जानकारी लेता रहा और तकरीबन 7.77 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सर्वोदय नगर निवासी सुरेश चंद्र शर्मा ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उन्होंने अपने अमेरिका निवासी प्रपौत्र कनिष्क पांडेय का पैन कार्ड बनवाने के लिए गूगल से संपर्क किया। इस दौरान कस्टमर केयर के नंबर से अविनाश अवस्थी व राजीव रंजन ने बताया कि पैन कार्ड बनवाने के लिए उन्हें गारंटर बनना पड़ेगा। उनके अनुसार इन दोनों लोगों ने उनसे आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक डिटेल के बारे में जानकारियां हासिल कीं।
Also Read- Crime News: पैसा डबल करने के नाम पर नेता ने ठगे 6000 करोड़, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप।
10 नवंबर को इन दोनों व्यक्तियों ने धोखाधड़ी तथा बेईमानी करके इंडसंड तथा केनरा बैंक के खातों से 140071.52 और 630071.52 की धनराशि निकाल ली। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दोनों बैंको में देने के साथ पुलिस कमिश्नर, काकादेव पुलिस व नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर की।
ठगों ने उनसे कुल 770143.04 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में एसीपी ने बताया कि पीड़ित सुरेश चंद्र शर्मा की तहरीर पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?