Shahjahanpur News: आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने रामचरण लाल धर्मशाला खिरनी बाग में दिव्यांग जनों के साथ मिलकर दिव्यांग दिवस मनाया।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने रामचरण लाल धर्मशाला खिरनी बाग में दिव्यांग जनों ....
रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने रामचरण लाल धर्मशाला खिरनी बाग में दिव्यांग जनों के साथ मिलकर दिव्यांग दिवस मनाया समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने दिव्यांग जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से दिव्यांग जनों को हमारे सम्बन्धित विभागों के माध्यम से लाभ दिलाया जाता है।
दिव्यांग जनों को किसी प्रकार की समस्या आती है। तो वह हमको तुरन्त बताये, उन्होने यह भी कहा कि दिव्यांग जनों के हितार्थ हमारीसमिति आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान भी कार्य कर रही है। इसलिए किसी दिव्यांग को निराश होने की आवश्यकता नही है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने दिव्यांग जनों को इन छेः वर्षो में उपकरण वितरित किये आज तक किसी सरकार में नही बाटें गये है। हमारी सरकार दिव्यांग जनों का विशेष ध्यान रख कर दिव्यांग हित में कार्य कर रही है। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्य सरक्षक हरीशरण बाजपेई ने कहा कि दिव्यांग जन अपने आप को कमजोर न समझे हम सभी हर संभव प्रयास रत है। दिव्यांग जनों के लिए सरकार द्वारा जो योजनाएं निर्धारित की गयी है। हमारे द्वारा उनको तुरन्त से लाभ दिलाया जाता है। किसी भी दिव्यांग जन को यदि कोई समस्या आती है। तो वह मुझसे मिलकर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है।
Also Read- Viral News: शराब पीने के दौरान लग रहे थे फायर शॉट पैक, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा, पड़ गए लेने के देने।
समिति के जिलाध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा कि दिव्यांग जन मायूस न हो वर्तमान में दिव्यांग जनों ने विश्व पटल पर अपना नाम अकित कराया है। उन्होने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है। यह एक ईश्वरीय शारीरिक व्याधा है। जो किसी किसी को प्राप्त होती हैं उन्होने कहा कि दिव्यांग जनों को शिक्षित कराने में हमारी समित आगे बढकर कार्य करेंगी।आज दिव्यांग दिवसके अवसर पर आदर्श दिव्यांग कल्याण सस्थान ने दिव्यांग जनों को माननीय मुख्यमंत्री दिव्यांग सहायक उपकरण योजना अंतर्गत ऑनलाइन करवा कर दिव्यांग विभाग से उपकरण वितरण कराए इस अवसर पर मून शर्मा अध्यक्ष अशोक यादव मोरपाल नन्नी महिला अध्यक्ष कांठ रीना देवी मुकेश यादव प्रेमा रामदेव तौलेराम शिवशरण पृथ्वीराज चंद्रसेन आदि सैकडो दिव्यांगजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?