Shahjahanpur News: जीजा ने साली का गला काटकर कर की निर्मम हत्या। 

शाहजहांपुर प्राइवेट टीचर की हत्या की सनसनीखेज घटना से सनसनी फैल गई। थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाला तेली बजरिया में मंगलवार को दिनदहाड़े ...

Dec 17, 2024 - 19:18
 0  63
Shahjahanpur News: जीजा ने साली का गला काटकर कर की निर्मम हत्या। 

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री 

शाहजहांपुर प्राइवेट टीचर की हत्या की सनसनीखेज घटना से सनसनी फैल गई। थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाला तेली बजरिया में मंगलवार को दिनदहाड़े निकिता उर्फ कोमल (23) को उसके बहनोई अंशुल ने चाकू से बार कर उसका गला काटकर हत्या कर दी। वह कोमल का विवाह अपने भाई से कराना चाहता था, लेकिन कोमल तैयार नहीं थी। इसी के चलते उसने अपनी साली को मौत के घाट उतार दिया।

वहीं वारदात करने के आरोपी अंशुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोमल की मां सब्जी लेने गई हुई थी। सुबह लगभग 12 बजे कोमल घर में अकेली थी। इसी बीच जीजा अंशुल शर्मा घर में आया और कोमल के गले पर चाकू से हमला करते हुए उसका गला काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

Also Read- Shahjahanpur News: नकली कैस्ट्रोल मोबिल आयल बेंचते दो आरोपी गिरफ्तार।

सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई, सनसनी खेज वारदात की खबर सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए, सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती की हत्या हुई है। युवती के जीजा ने वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल से चाकू बरामद हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।