Shahjahanpur News: नगर पालिका जलालाबाद के वार्ड प्रेम नगर के नगर वासियों ने नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन।
भुवनेश दीक्षित सभासद ने बताया वार्ड प्रेम नगर की बरेली हाईवे से रामलीला मैदान की मुख्य गली का टेंडर पास हो चुका है। परंतु अभी तक सड़क ब नाली की मरम्मत ....
फैयाज उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर/ जलालाबाद नगर पालिका जलालाबाद में आज मंगलबार दिन के 12बजे बार्ड प्रेम नगर के नगर वासी भुवनेश दीक्षित सभासद के नेतृत्व में पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन करने के बाद गली एवं नाली के निर्माण के संबंध में एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी एच एन उपाध्याय को दिया।
ज्ञापन देकर भुवनेश दीक्षित सभासद ने बताया वार्ड प्रेम नगर की बरेली हाईवे से रामलीला मैदान की मुख्य गली का टेंडर पास हो चुका है। परंतु अभी तक सड़क ब नाली की मरम्मत का का काम नहीं शुरू हुआ है जिस कारण टूटी व जर्जर नाली के कारण गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है.इससे रहागीरों एवं नगर वासियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और जिस बीमारी फैलने की आशंका है.थोड़ा बहुत कार्य शुरू कराया गया था उसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने सड़क एवं नाली निर्माण की मांग उठाई और कहा यदि माँग पूरी नहीं हुई तो नगर वासी नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में भुवनेश दीक्षित अशोक कुमार केशव मिश्रा प्रशांत वर्मा आकाश श्रीवास्तव सोमेंद्र वर्मा मौजूद रहे
What's Your Reaction?