Kanpur: अत्यंत भव्य ध्रुपदमय रूप से सुर तरंग संगीत सम्मेलन संम्पन्न

Sep 15, 2024 - 23:35
 0  9
Kanpur: अत्यंत भव्य ध्रुपदमय रूप से सुर तरंग संगीत सम्मेलन संम्पन्न

Kanpur News INA.

रंजना देवी संगीत महाविद्यालय व ध्रुपद केंद्र कानपुर द्वारा सुर तरंग संगीत सम्मेलन का भव्य आयोजन शहर के भगत नामदेव गुरुद्वारा के सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक, किदवई नगर महेश त्रिवेदी  विशिष्ट अतिथि एम एल सी अरुण पाठक  संस्थान के निदेशक गुरु  पं विनोद कुमार द्विवेदी  तथा गुरु रंजना द्विवेदी नीतू सिंह  एवं संस्थान के प्रधानाचार्य  आयुष द्विवेदी ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। कार्यक्रम में लखनऊ से पधारे गुरुजी के वरिष्ठ शिष्य/शिष्या कृति गुप्ता एवं आदर्श गुप्ता ने युगल ध्रुपद गायन करके वातावरण को ध्रुपदमय कर दिया।

गुरुजी के वरिष्ठ शिष्य  आशुतोष पाण्डेय, ऋषभ शुक्ला, आशुतोष दीक्षित, चेतन गुप्ता,अक्षय शुक्ला एवं  मृदुल अवस्थी  ने मनोहारी प्रस्तुति आलोक शुक्ला एवं  खुशाल द्विवेदी  ने प्रभावशाली युगल ख्याल गायन प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में संस्थान के 5 वर्ष से 7 वर्ष के बच्चों ने राग झींझोटी मे प्रस्तुति से सभी को अचंभित कर दिया एवं कार्यक्रम में संस्थान के 5 वर्ष से 75 वर्ष के छात्रों ने गुरुजी पंडित विनोद कुमार द्विवेदी जी द्वारा रचित रचनाओं की अलग-अलग प्रस्तुतियाँ दी।

Also Read: Kanpur: युवजन सभा ने की मासिक बैठक, सीसामऊ उपचुनाव पर चर्चा

कार्यक्रम में गायन के साथ साथ नृत्य में संस्थान की छात्रा मुस्कान गुप्ता ने कथक नृत्य में अपनी प्रस्तुति दी। संगतकार के रूप में पं दीनदयाल तिवारी जी अपने पखावज पर और जसप्रीत सिंह एवं सर्वज्ञ नारायण मिश्रा ने तबले पर संगत की। कार्यक्रम में डॉ.इंद्र मोहन रोहतगी, अमित अग्रवाल जी एवं डॉ. राजीव सिन्हा जी का समाज सेवा के क्षेत्र में तथा डॉ. रेनू निगम एवं डॉ. आदर्श त्रिपाठी जी का संगीत के क्षेत्र में संस्थान के द्वारा "संगीत गौरव" सम्मान किया गया । कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष के रूप में  नीतू सिंह रहे । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पंडित विनोद कुमार द्विवेदी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पंडित विनोद कुमार द्विवेदी रंजना द्विवेदी, अर्चना चतुर्वेदी  स्वाति द्विवेदी एवं  नीतू सिंह जीब की गरिमामयी उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow