IPL में होगी सिक्सर किंग की वापसी! इस चैंपियन टीम के बनेंगे कोच।

क्रिकेट की दुनियां में अपनी बल्लेबाजी से राज करने वाले सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह की 6 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी हो सकती है। युवी अब खेलते हुए तो नज़र नहीं आएंगे लेकिन एक बड़ी टीम को कोच करते हुए 2025 में दिख सकते है।
-
गुजरात टाइटंस से अलग हो सकते हैं आशीष नेहरा
रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात टाइटंस (Gujarat Titansl) के वर्तमान कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी मेगा ऑक्शन से पहले टीम से अलग होने की बात सामने आ रही है। वहीं, ये भी खबर सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी युवराज सिंह से संपर्क कर रहा है। नेहरा और सोलंकी आईपीएल 2022 में टाइटन्स में शामिल हुए थे और उन्होंने डेब्यू सीज़न में फ्रैंचाइज़ी को अपना पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। टाइटन्स ने आईपीएल 2023 में भी फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें मात दी थी। हालांकि, इस साल, टीम में बदलवा हुए और हार्दिक के मुंबई में जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया। वहीं, शमी भी इस आईपीएल को नहीं खेल पाए थे। जिसके कारण टीम का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था। इस सीजन में गुजरात प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही थी।
-
गुजरात टाइटंस का हेड कोच बन सकते हैं युवराज सिंह
मीडिया में युवराज सिंह को लेकर अटकलें हैं कि IPL 2025 में वो गुजरात के टीम से जुड़ सकते हैं। IPL 2025 शुरू होने से पहले अदानी ग्रुप, गुजरात टाइटंस में हिस्सेदारी खरीद सकता है। शायद यही गुजरात टीम के भीतर कई बड़े बदलावों का कारण है। चूंकि आईपीएल से रिटायर होने के बाद युवराज सिंह किसी टीम से नहीं जुड़े थे, इसलिए उन्हें गुजरात टाइटंस का हेड कोच बनाया जाना काफी चौंकाने वाला फैसला साबित होगा। युवराज आखिरी बार 2019 में IPL में एक प्लेयर के तौर पर नजर आए थे। यह भी गौर करने वाली बात है कि GT के कप्तान शुभमन गिल हैं, जो युवराज की तरह पंजाब से आते हैं।
इसे भी पढ़ें:- श्रीलंका ने भी बदला अपना टी20 कप्तान, जानिए भारत से होने वाले मुकाबले में कौन होगा श्रीलंका का कप्तान।
बतौर खिलाड़ी युवराज सिंह का लिमिटेड ओवर में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारत को T20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 वर्ल्ड कप को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आईपीएल में भी वो कई बड़ी टीमों के हिस्सा रहे हैं। वो आईपीएल में मुंबई, हैदराबाद, RCB, हैदराबाद, दिल्ली और पुणे के लिए खेल चुके हैं। उनके पास आईपीएल का बहुत ज्यादा अनुभव हैं। ऐसे वो आशीष नेहरा की कमी को पूरा कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






