बलिया कोर्ट न्यूज: आरोपी प्रेमी को हत्या के जुर्म में कोर्ट ने भेजा जेल।

- उभांव थाना अंतर्गत 21जून को ग्यारह वर्षीय नाबालिग को दारू पिलाकर बेरहमी से किया था हत्या, और प्रेम में बन रहा रोड़ा को लगाया किनारे।
बलिया। तीन दिनों पूर्व इश्क के परवान चढ़ा प्रेमी ने प्रेमिका के नाबालिग भाई पवन को ही पकड़ कर पहले छक कर शराब पिया और नाबालिग को भी पिलाया तथा अचेतावस्था में उसकी निर्ममता पूर्वक गला दबा कर हत्या करके 4किमी दूर फेंक दिया था।
इस घटना को लेकर पुलिस महकमा काफी सक्रिय थी और आरोपी को अंततोगत्वा गिरफ्तार कर ली।गिरफ्तार भदौरा तरछा पार निवासी हिमांशु कुमार को पुलिस ने आला कतल समेत सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांभवी यादव के अदालत में पेश किया। जहां न्यायालय ने पूछताछ के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में चौदह दिनों के रिमांड पर जिला कारागार भेजने का आदेश दी है।
उल्लेखनीय हैं कि पवन कुमार के नृशंस हत्या होने के उपरांत वादी मुकदमा नागेंद्र राजभर ने थाने में तहरीर देकर आरोपी हिमांशु व एक अन्य के विरुद्ध भादवि की धारा 302,201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमे उभांव पुलिस को गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है।
What's Your Reaction?






