Political News: दिल्ली चुनाव में सीएम योगी की होगी एंट्री, भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभाओं को करेंगे संबोधित।
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हर हाल में अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी की पिछली....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
Political News: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कम समय रह गया है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm yogi को दिल्ली चुनाव में जनसभाओं के लिए उतार सकती है।
- सीएम योगी कर सकते हैं 14 जनसभाएं
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हर हाल में अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी की पिछली 10 साल से लगातार सरकार है। अरविंद केजरीवाल की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बीजेपी ने अब उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनसभाओं के लिए दिल्ली पहुंचाने की तैयारी कर ली है। दिल्ली चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभाओं को संबोधित करते हुए दिखाई देंगे। बताया गया है कि सीएम योगी 14 जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं जिनके लिए तारीखों का ऐलान भी हो गया है। सीएम योगी 23 जनवरी को 3 सभाएं करेंगे, 28 जनवरी को 4 सभाएं करेंगे, 30 जनवरी को 4 सभाएं करेंगे और 1 फरवरी को 3 सभाएं करेंगे। इन जनसभाओं में उनके द्वारा एक बार फिर से लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा।
Also Read- Political News: दिल्ली चुनाव को लेकर केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, बीजेपी के उड़ सकते हैं होश।
- इन उम्मीदवारों के लिए जनसभाओं को करेंगे संबोधित
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उन इलाकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनसभाओं को संबोधित कराने का काम करेगी जहां पर आम आदमी पार्टी मजबूत है। बताया गया है कि सीएम योगी पालम,बिजवासन,द्वारका,महरोली ,आर के पुरम, राजेंद्र नगर, छतरपुर, मुस्तफाबाद, घोंडा, शाहदरा, पटपड़गंज, किराड़ी, जनकपुरी, उत्तम नगर इन इलाकों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गजेन्द्र यादव (महरौली), बजरंग शुक्ला, संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश गहलोत, अजय महाबल, पवन शर्मा, आशीष सूद, रवींद्र सिंह, उमंग बजाज, प्रद्युम्न राजपूत (द्वारका), करतार सिंह तंवर के लिए जनता से वोट मांगते हुए दिखाई देंगे।
What's Your Reaction?






