Entertainment News: वेब सीरीज 'ठसक' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, ओटीटी पर होगी रिलीज। 

नीरज भारद्वाज ने बताया कि सीरीज के हर एपिसोड में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का अनुभव मिलेगा।टीजर से दर्शकों को कहानी का अंदाजा....

Jan 2, 2025 - 16:32
 0  28
Entertainment News: वेब सीरीज 'ठसक' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, ओटीटी पर होगी रिलीज। 

मुंबई : निर्देशक नीरज भारद्वाज के निर्देशन में बनी वेब सीरीज "ठसक" का फर्स्ट लुक पोस्टर नव वर्ष के मौके पर जारी किया गया। बता दें कि जल्दी ही ओटीटी पर वेब सीरीज रिलीज की जायेगी। फर्स्ट लुक में बंदूक लिए हुए कोई अज्ञात सख्स हैं। जिससे दर्शकों में सस्पेंस बना हुआ हैं।

सोशल मीडिया में ठसक का पोस्टर काफी पसंद किया जा रहा हैं। लाइक, शेयर और कमेंट कर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहें हैं। नीरज भारद्वाज ने बताया कि सीरीज के हर एपिसोड में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का अनुभव मिलेगा। टीजर से दर्शकों को कहानी का अंदाजा लग जाएगा। फिलहाल पोस्टर के माध्यम से सीरीज के बारे में सस्पेंस बरकरार रखना हैं। जल्दी ही रिलीज की घोषणा भी की जाएगी।

प्रमुख कलाकार दीपक शिकरे, राजा कापसे, बृज गोपाल,ललितेश झा, गरिमा अग्रवाल, हरीश त्यागी, अशोक त्यागी, मिस लक्षिता, गुलशन पांडेय,बबीता मिश्रा,रियांशी,नीरज भारद्वाज,प्रियरंजन सिंह,राजेंद्र चौहान,बीआर बाबू,देवेन जोग सहित अन्य हैं। गोमती आर्ट एंड क्राफ्ट के बैनर तले निर्मित इस सीरीज के निर्माता अशोक त्यागी,निर्देशक नीरज भारद्वाज,लेखक शकील अहमद,डीओपी सुरिंदर रावत,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सरोज मिश्रा,पीआरओ युधिष्ठिर महतो,सह निर्मात्री शिवानी त्यागी एवं निधि त्यागी, म्यूजिक डायरेक्टर ब्रजेश शर्मा,गायक सबाब साबरी,इंदु सोनाली,एक्शन डायरेक्टर शहाबुद्दीन शेख,वीएफएक्स ओमप्रकाश व नीले,डीआई इंदर यादव,साउंड अशोक यादव, मिक्सिंग राजू राय,बैकग्राउंड म्यूजिक अंकित भारद्वाज,पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो हैं।

Also Read- Entertainment News: सूरज सम्राट को मिला यशी फिल्मस का साथ, हमदर्द का ट्रेलर रिलीज।

बता दें कि निर्देशक नीरज भारद्वाज प्रकाश झा के साथ काम कर चुके हैं।वहीं इनकी रिलीज फिल्में जन्नत ए इश्क,72 घंटे,कुर्बान प्यार के नाम,विरोधी (वेब सीरीज),कांड,कामिनी,ये कैसा आश्रम,अघोरी,चाल हैं।जबकि,आने वाली फिल्में 3आर, डील,जब हम जवां होंगे, द ग्रेट शंकरा हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।