Entertainment News: सूरज सम्राट को मिला यशी फिल्मस का साथ, हमदर्द का ट्रेलर रिलीज।
भोजपुरी फिल्म ‘हमदर्द’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया।यशी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत व अन्तिमा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस ......

मुंबई : भोजपुरी फिल्म ‘हमदर्द’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया।यशी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत व अन्तिमा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में मुख्य नायक सूरज सम्राट और नायिका मणि भट्टाचार्या हैं।ट्रेलर में फिल्म की झलक दिखी,जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं।ट्रेलर में एक्शन,रोमांस,फैमिली ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिली।बता दें कि शूटिंग झारखंड में की गई हैं एवं जल्दी ही फिल्म भी रिलीज की जायेगी।
प्रमुख कलाकार सूरज सम्राट,मणि भट्टाचार्या,संजय पांडेय,साहिल शेख,अनुप अरोड़ा,श्रद्धा नवल,राहुल श्रीवास्तव,बीरू शर्मा और अन्य है।वहीं निर्देशक हसन गद्दी,निर्मात्री अन्तिमा देवी,सहायक निर्देशक अजय कुमार व सुशांत कुमार,लेखक रामचंद्र सिंह,संगीतकार सावन कुमार,गीतकार प्यारे लाल यादव,राजेश मिश्रा,विमल निर्मल,पिंटू गिरी,पवन मिश्रा व पवन प्यारे,छायाकार एम नागेंद्र राव,एक्शन डायरेक्टर शहाबुद्दीन शेख,कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह व स्मारिका मित्रा,प्रचारक रामचंद्र यादव और युधिष्ठिर महतो,संकलन दीपक जउल,लाइन प्रोड्यूसर श्याम सिंह,जयकांत पांडेय,जांबाज गद्दी व राजू मित्रा,डिजाइनर प्रशांत हैं।
Also Read- Entertainment News: शॉर्ट फिल्म 'सेल्सगर्ल' को ओटीटी पर 30 हजार से अधिक व्यूज।
निर्देशक हसन गद्दी और अभिनेता सूरज सम्राट पहले भी धमाल कर चुके हैं।फिल्म पावर ऑफ किन्नर सफल रहीं।जिसका निर्देशन हसन गद्दी ने किया।वहीं सूरज सम्राट ने अपने किरदार से दर्शकों को प्रभावित किया।जबकि,फिल्म पांच बेटियां रिलीज के कगार पर हैं।ये आगे भी साथ में काम करने वाले हैं।
सूरज सम्राट ने कहा कि लोकप्रिय फिल्म प्रोडक्शन हाउस यशी फिल्म्स के मालिक,निर्माता व इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा हैं।अच्छी सिनेमा को बेहतर मंच मिला हैं।अभय सिन्हा भोजपुरी के स्तम्भ हैं। उनके साथ काम करना सपना सच होने जैसा हैं।आगे भी सबका साथ प्यार मिले यही कोशिश रहेगी।
सूरज सम्राट की रिलीज फिल्में अर्धांगिनी,तेरी दुल्हन सजाऊंगी, पॉवर ऑफ किन्नर,हमदर्द,मोहब्बत रंग लायेगी हैं।जबकि,आने वाली फिल्में दिल तुझको पुकारे,सूरज,हत्यारा, मैभा महतारी,पांच बेटियां हैं।
What's Your Reaction?






