Hapur News : पत्रकारों की मांगों को मिल रहा व्यापक समर्थन, हापुड़ में विजय त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत
विजय त्रिपाठी ने बताया कि 25 जून को लखनऊ के सूचना निदेशालय में होने वाले विशाल धरने में हापुड़ और गाजियाबाद के पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से शामिल....

By INA News Hapur.
हापुड़: उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के संयुक्त सचिव विजय कुमार त्रिपाठी ने लखनऊ से दिल्ली और गाजियाबाद होते हुए हापुड़ का दौरा किया, जहां स्थानीय पत्रकारों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गाजियाबाद और हापुड़ के पत्रकारों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं को साझा किया। श्री त्रिपाठी ने पत्रकारों की सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
विजय त्रिपाठी ने बताया कि 25 जून को लखनऊ के सूचना निदेशालय में होने वाले विशाल धरने में हापुड़ और गाजियाबाद के पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। इन मांगों को सरकार और शासन के अधिकारियों के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। गाजियाबाद के पत्रकारों ने मान्यता प्राप्ति से संबंधित मुद्दों और पुलिस प्रशासन द्वारा कथित उत्पीड़न की शिकायतें रखीं। वहीं, हापुड़ के पत्रकारों ने जिला समिति के लंबे समय से निष्क्रिय होने के कारण उत्पन्न होने वाली परेशानियों और पत्रकारों के उत्पीड़न से जुड़े मुद्दों को उजागर किया। इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण और आवास परिषद में पत्रकारों के लिए आवासीय सुविधा की मांग भी जोर-शोर से उठाई गई।
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश पत्रकार संघ (उपजा) के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा से फोन पर बात कराई। प्रदीप शर्मा ने पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए विजय त्रिपाठी के प्रयासों को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार समुदाय को सरकार और प्रशासन की उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। जिला स्तर पर भी पत्रकारों की मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं के प्रति उदासीनता के कारण व्यापक असंतोष है। उन्होंने आंदोलन और एकजुटता को पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का अंतिम रास्ता बताते हुए सभी पत्रकारों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
प्रवीण शर्मा ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही जिला स्तर पर भी इस तरह के आंदोलन शुरू किए जाएंगे, ताकि पत्रकारों की मांगों को और प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। इस बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






