Hardoi News: विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने शाल व कम्बल वितरित किए, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी
कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत हम सब की जिम्मेदारी है कि गरीब, असहाय और निराश्रित व्यक्तियों को ठंड में सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि मानवता के नाते सर्दी के इस मौसम में ठिठुर रहे आसपास के असहाय लोगों को कंबल देकर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को कुछ आसान बनाया जा सकता है, सरका..

By INA News Hardoi.
सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के तहत तहसील सभागार सवायजपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केंद्र व राज्य की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों व सर्वेयरों की आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित किया।इसके अलावा सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक भरखनी के ग्राम लुदियापुर में गन्ना समिति रुपापुर के उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ठा. श्याम सिंह द्वारा आयोजित असहाय निराश्रित जनों को शाल व कम्बल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ग्राम वासियों से संवाद स्थापित करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए निराश्रित जनों को कम्बल तथा शाल वितरित किए।
उन्होंने कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत हम सब की जिम्मेदारी है कि गरीब, असहाय और निराश्रित व्यक्तियों को ठंड में सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि मानवता के नाते सर्दी के इस मौसम में ठिठुर रहे आसपास के असहाय लोगों को कंबल देकर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को कुछ आसान बनाया जा सकता है, सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें सहारा देने का काम किया जा सकता है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संजय अग्रहरि खण्ड विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी हरपालपुर राजीव गुप्ता भरखनी अशोक द्विवेदी एडीओ राजेश कुमार खाद्य आपूर्ति अधिकारी अशोक द्विवेदी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी सहित क्षेत्रीय प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






