हरदोई: विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने महाकुंभ के लिए शटल बस सेवा का शुभारंभ किया
13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो चुका है। इस विशाल मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु, साधु-संत डुबकी लगाने के लिए पवित्र घाटों पर पहुंचते हैं। इस बार भी महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। ज्यो..

By INA News Hardoi.
देश भर में आस्था का प्रतीक महाकुंभ में अब जिलेवासी भी आध्यात्मिक यात्रा का लाभ के सकेंगे। 13 जनवरी से शुरू ही चुके महाकुंभ में पहुंचने के लिए विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर से विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कुंभ शटल बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होने सवायजपुर में चालक, परिचालक सहित विभागीय अधिकारियों को शाल पटका पहनाकर इस सेवा की शुरुआत की।विदित हो कि यह बस रोजाना सुबह 07:30 बजे यहाँ से चलकर हरपालपुर, सांडी, हरदोई और फिर लखनऊ होते हुए महाकुंभ की पावन धरा पर पहुंचेगी। ज्ञात हो कि 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो चुका है। इस विशाल मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु, साधु-संत डुबकी लगाने के लिए पवित्र घाटों पर पहुंचते हैं। इस बार भी महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। ज्योतिष के अनुसार, इस बार का महाकुंभ बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि 144 साल बाद महाकुंभ पर दुर्लभ संयोग का निर्माण हुआ है।
ऐसे में इस दौरान स्नान-दान करने से कई गुणा अधिक लाभ मिल सकता है। यहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम होता है, जिसे त्रिवेणी कहा जाता है। यही संगम इसे खास बनाता है। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं, तो वहां के कुछ पवित्र घाटों पर स्नान जरूर करें। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी पापों से छुटकारा मिल सकता है और घर में सुख-शांति आती है। इसके साथ ही घर के ग्रह दोष दूर होते हैं। इसी तरह के पुण्यों को अर्जित करने के लिए अब हरदोई जिले के लोग भी महाकुंभ जाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






