Hardoi: विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, एवरग्रीन इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।
विजय दिवस के अवसर पर संडीला क्षेत्र के बघुआमऊ स्थित एवरग्रीन इंटर कॉलेज में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक गोष्ठी के
संडीला (हरदोई)। विजय दिवस के अवसर पर संडीला क्षेत्र के बघुआमऊ स्थित एवरग्रीन इंटर कॉलेज में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक गोष्ठी के साथ-साथ वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना एवं खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना में कार्यरत सैनिक श्री रितिक प्रजापति उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को याद किया और युवाओं से अनुशासन व समर्पण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
विद्यालय की प्रबंधक नफीस खातून एवं उपप्रधानाचार्य अनीता वर्मा ने विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिन भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है। खेल प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सरसंड की टीम विजेता एवं बघुआमऊ की टीम उपविजेता रही। वहीं महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में हिया की टीम ने प्रथम स्थान तथा गौसापुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन युवा मंडल सरसंड के आसिम अली एवं युवा मंडल बघुआमऊ द्वारा किया गया।कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्र सेवा और खेल भावना को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
Also Read- Saharanpur : गौकशी के 25 हजार इनामी बदमाश से पुलिस मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार
What's Your Reaction?