Hardoi : उर्स में पहली बार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया जोश - शाहनवाज़ आलम
नगर स्थित हज़रत रब्बानी शाह क़ादरी उर्फ़ झाड़ी शाह बाबा के वार्षिक उर्स और मेले में इस बार एक नया आकर्षण देखने को मिला। पहली बार फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोज
उर्स मेले में खेल और सौहार्द का सुंदर संगम देखने को मिला — झाड़ी शाह बाबा की दरगाह पर पहली बार फुटबॉल टूर्नामेंट बना आकर्षण का केंद्र
Report : मुकेश सिंह
संडीला/हरदोई।
नगर स्थित हज़रत रब्बानी शाह क़ादरी उर्फ़ झाड़ी शाह बाबा के वार्षिक उर्स और मेले में इस बार एक नया आकर्षण देखने को मिला। पहली बार फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू एडवोकेट ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से भेंट की और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि “खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, एकता और सौहार्द का प्रतीक हैं।”
राजू ने युवाओं से खेलकूद में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच का विकास होता है। टूर्नामेंट देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर तालियों की गूंज से पूरा मैदान गूंज उठा।इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम, मैनेजर अबू तालिब, शकील महमूद खां, सभासद शमीम अहमद सिद्दीकी, समाजसेवी तबस्सुम हुसैन, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?