Hardoi : झाड़ी शाह उर्स में सरकारी चादर पेश, हारून इदरीसी बने सज्जाद नशीन
सरकारी चादरपोशी के बाद मेला अध्यक्ष शाहनवाज आलम के पुत्र हारून इदरीसी को सज्जाद नशीन घोषित किया गया, जिस पर उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम
Report : मुकेश सिंह
संडीला (हरदोई) : नगर स्थित हज़रत रब्बानी शाह कादरी उर्फ़ झाड़ी शाह बाबा के वार्षिक उर्स मेले में रविवार शाम दरगाह व मेला कमेटी की ओर से सरकारी चादर पेश की गई। चादरपोशी का यह पवित्र कार्यक्रम शाम 7 बजे बड़े ही श्रद्धा और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर दरगाह परिसर में भारी संख्या में जायरीन मौजूद रहे, जिन्होंने दरगाह पर हाजिरी देकर अमन और भाईचारे की दुआ मांगी। सरकारी चादरपोशी के बाद मेला अध्यक्ष शाहनवाज आलम के पुत्र हारून इदरीसी को सज्जाद नशीन घोषित किया गया, जिस पर उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम में दरगाह व मेला कमेटी के सदस्य, शहर के गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे। रात 9 बजे से महफिल-ए-शाम का आगाज हुआ, जिसमें मशहूर कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश कर देर रात तक माहौल को रूहानी बना दिया। इस दौरान दरगाह परिसर में चांदनी रोशनी में अमन, एकता और मोहब्बत का संदेश गूंजता रहा।
What's Your Reaction?