Hardoi : संडीला के मुरार नगर में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया, छठ महापर्व की आस्था में डूबे भक्तजन

संडीला के मुरार नगर स्थित सोम औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को छठ महापर्व का तीसरा दिन श्रद्धा और आस्था के माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डूबते सूर्य को अर्घ्य

Oct 27, 2025 - 22:00
 0  185
Hardoi : संडीला के मुरार नगर में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया, छठ महापर्व की आस्था में डूबे भक्तजन
Hardoi : संडीला के मुरार नगर में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया, छठ महापर्व की आस्था में डूबे भक्तजन

Report : मुकेश सिंह

संडीला (हरदोई)।

संडीला के मुरार नगर स्थित सोम औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को छठ महापर्व का तीसरा दिन श्रद्धा और आस्था के माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रती महिलाओं ने छठ मईया से परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की।कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू हुआ यह लोक आस्था का पर्व नहाय-खाय, खरना और संध्या अर्घ्य के बाद सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूर्ण होगा। मुरार नगर में इस अवसर पर अस्थाई रूप से बनाए गए कृत्रिम तालाब पर छठ मईया की पूजा-अर्चना की गई।महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में बांस की सूप में ठेकुआ, फल और दीप जलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर माहौल में गीत-संगीत की गूंज सुनाई दी। व्रत रखने वालों में रंजू तिवारी, मोना तिवारी, प्रदीप कौर, अमृता तिवारी सहित अनेक महिलाएं शामिल रहीं। स्थानीय लोगों ने भी उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में छठ महापर्व का उल्लास और धार्मिक वातावरण व्याप्त रहा।

Also Click : पाकिस्तानी सेना के शीर्ष जनरल मिर्ज़ा ने बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की, बांग्लादेश नक्शे में भारत के राज्य शामिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow