Hardoi News: लापरवाह आशाओं के खिलाफ कार्रवाई व तीन प्रभारी अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश, जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

नियमित टीकाकरण को निर्बाध रखने, गर्भवती महिलाओं के लिए ई-रूपी बाउचर जनरेट करने, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को समय पर रेफर करने, सभी..

Jun 6, 2025 - 23:18
 0  40
Hardoi News: लापरवाह आशाओं के खिलाफ कार्रवाई व तीन प्रभारी अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश, जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

By INA News Hardoi.

विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने तीन प्रभारी अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिन्होंने लापरवाह व संदिग्ध निष्ठा वाली आशाओं की सूची प्रस्तुत नहीं की। साथ ही, ऐसी आशाओं को भी नोटिस जारी करने और असंतोषजनक जवाब पर सेवा से हटाने की कार्रवाई का निर्देश दिया। आशाओं के रिक्त पदों को शीघ्र भरने, प्रत्येक मरीज की बेडस्लिप अनिवार्य करने, दवाइयों का इश्यू रजिस्टर व्यवस्थित रखने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव बढ़ाने और प्रत्येक माह कम से कम 5 एएनएम को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए। सभी प्रथम सन्दर्भन इकाइयों में संस्थागत प्रसव की सुविधा सुनिश्चित करने और न्यूनतम 10 प्रसव का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

Also Click : Baitul News: वेस्टेज से बनाई डस्टबिन का उपयोग शुरू, नगर पालिका द्वारा नेहरू पार्क के सामने स्थापित डस्टबिन का प्रयोग कर रहे हैं राहगीर

नियमित टीकाकरण को निर्बाध रखने, गर्भवती महिलाओं के लिए ई-रूपी बाउचर जनरेट करने, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को समय पर रेफर करने, सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विद्युत संयोजन सुनिश्चित करने और शेष मंदिरों का कार्य तेजी से पूरा करने को कहा गया। ई-संजीवनी के माध्यम से कंसल्टेशन बढ़ाने, 30 वर्ष से अधिक आयु वालों की स्क्रीनिंग कर ई-कवच पर डेटा फीड करने, ब्रेस्ट और ओरल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए एएनएम को प्रशिक्षित करने, तथा 31 जुलाई तक 70 वर्ष से अधिक आयु वालों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इस कार्य में पूर्ति और पंचायती राज विभाग का सहयोग लिया जाएगा।

आशाओं के भुगतान को अनावश्यक लंबित न करने और खराब रैंकिंग वाले अधीक्षकों की जवाबदेही तय करने को कहा गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow