Hardoi News: ईद-उल-जुहा के दृष्टिगत हरदोई के गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण, सुधार के लिए दिए गए सुझाव

शासन के निर्देशानुसार, निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षण, पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा ईद-उल-जुहा (बकरीद) व आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए गोवंश ..

Jun 6, 2025 - 23:25
 0  42
Hardoi News: ईद-उल-जुहा के दृष्टिगत हरदोई के गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण, सुधार के लिए दिए गए सुझाव

By INA News Hardoi.

शासन के निर्देशानुसार, निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षण, पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा ईद-उल-जुहा (बकरीद) व आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए गोवंश आश्रय स्थलों की निगरानी के लिए नामित नोडल अधिकारी डॉ. केशव कुमार, संयुक्त निदेशक, मुख्यालय ने जनपद हरदोई में कान्हा गौशाला साण्डी, अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल अमिरता (विकास खंड भरखनी), अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल महरेपुर (विकास खंड बावन), और अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल बावन (विकास खंड बावन) का भ्रमण/निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों को आवश्यक सुझाव दिए गए।

कान्हा गौशाला साण्डी: बछियों को अलग करने, पशु प्रजनन की व्यवस्था स्थापित करने, गो-उत्पादों की इकाई स्थापित करने और वृक्षारोपण कराने का सुझाव दिया गया।अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल अमिरता (विकास खंड भरखनी): दो अतिरिक्त टीनशेड और पानी की चरनी बनाने, चारा ढुलाई के लिए बैलगाड़ी का उपयोग करने, चरही के चारों ओर ईंट बिछाने, और पीपल व बरगद के वृक्षारोपण का सुझाव दिया गया।अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल महरेपुर (विकास खंड बावन): बच्चों के लिए अलग शेड बनाने, वृक्षारोपण करने, पानी की चरही के पास जलजमाव रोकने, और सहजन का वृक्षारोपण करने की सलाह दी गई।

अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल बावन (विकास खंड बावन): बायोगैस प्लांट का पूर्ण उपयोग करने, गोबर स्लरी से वर्मी कम्पोस्ट बनाने, विद्युत का समुचित उपयोग करने, बरगद के नीचे अतिरिक्त टीनशेड बनाकर छोटे और बीमार पशुओं को रखने, गो-मूत्र का सभी शेडों में संग्रहण करने, और गौशाला की खाई में बांस या नेपियर का वृक्षारोपण करने का सुझाव दिया गया।निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आए तथ्यों की जानकारी स्थानीय प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी, और जिलाधिकारी को गोवंश आश्रय स्थलों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के लिए साझा की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow