Hardoi News: गाली-गलौज व मारपीट के आरोप में 3 गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी
सर्वजीत पुत्र रतिराम, रवि पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासीगण गांव मूंसेपुर थाना बेहटागोकुल हरदोई तथा अमित पुत्र बृजलाल निवासी गांव महोलिया थाना पिहानी हरदोई सहित एक अन्य...
By INA News Hardoi.
बेहटागोकुल पुलिस ने गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को शोभित पुत्र मुन्ना निवासी गांव मगनपुर थाना बेहटागोकुल हरदोई ने तहरीर देते हुए बताया कि जब वह बाइक से अपने घर जा रहा था तो सर्वजीत पुत्र रतिराम, रवि पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासीगण गांव मूंसेपुर थाना बेहटागोकुल हरदोई तथा अमित पुत्र बृजलाल निवासी गांव महोलिया थाना पिहानी हरदोई सहित एक अन्य अभियुक्त ने उसके गाली-गलौज व मारपीट की। उक्त मामले में तफ्तीश कर पुलिस ने 4 नामजद में से उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष 1 अभियुक्त की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?