हरदोई: विद्युत उपकेंद्र निर्माण हेतु विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की पहल पर चीफ इंजीनियर को पत्र भेजा

RDSS योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों की स्वीकृति है, RDSS योजना के तृतीय चरण के आने में अभी काफी समय है इसलिए ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त उपकेंद्रों का निर्माण अति आवश्यक है। उनके क्षेत्र में विद्युत लाइनों की लंबाई अधि...

Jan 14, 2025 - 00:50
 0  20
हरदोई: विद्युत उपकेंद्र निर्माण हेतु विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की पहल पर चीफ इंजीनियर को पत्र भेजा
प्रतीकात्मक चित्र

By INA News Hardoi.
क्षेत्रीय अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों बरसोहिया, माननगला, श्रीमऊ और परसोला में 33/11 केवी सामर्थ्य का विद्युत उपकेंद्र बनाये जाने को लेकर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू(Madhvendra Pratap Singh Ranu) द्वारा लिखे गए पत्र को आगे बढ़ाते हुए चीफ इंजीनियर सीतापुर को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू(Madhvendra Pratap Singh Ranu) ने 13 दिसंबर 2024 को विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठीक से न हो पाने और कम वोल्टेज की बड़ी समस्या के निजात के लिए यहां 33/11 केवी सामर्थ्य के विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक व ग्रमीणों के हिट में है।पत्र में कहा गया है कि RDSS योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों की स्वीकृति है, RDSS योजना के तृतीय चरण के आने में अभी काफी समय है इसलिए ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त उपकेंद्रों का निर्माण अति आवश्यक है। उनके क्षेत्र में विद्युत लाइनों की लंबाई अधिक होने के कारण समुचित और गुणवत्तापरक विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रही है। अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने पत्र के माध्यम से कहा कि RDSS योजना के तृतीय चरण में स्वीकृत विद्युत उपकेन्द्रों को बिजनेस प्लान 2025-26 में सम्मिलित करें जिससे सवायजपुर क्षेत्र में समुचित विद्युत आपूर्ति की जा सके। ज्ञात हो कि इस पत्र के माध्यम से सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों बरसोहिया, माननगला, श्रीमऊ और परसोला के लिए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों के निर्माण की मांग की गई है। वर्तमान में उक्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अस्त-व्यस्त है।

Also Read: Hardoi News: मकर संक्रांति से पूर्व एसपी ने राजघाट का गहन निरीक्षण कर निर्देश दिए

बेसमय शट डाउन, आपूर्ति ठीक से न मिलना, कम वोल्टेज की समस्या, आपूर्ति केंद्रों का दूर होना और केंद्र पर भार का बढ़ना यही सब विद्युत सप्लाई ठीक से न मिल पाने के बड़े कारण हैं। जिसकी वजह से क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू(Madhvendra Pratap Singh Ranu) द्वारा उपकेंद्रों के निर्माण के लिए पत्र द्वारा की गई पहल पर विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों द्वारा ध्यान देना और उसे अमली रूप देना ग्रामीणों के लिए विद्युत संकट दूर करने में उपयोगी साबित होगा। नए उपकेंद्रों के निर्माण से हर केंद्र पर भार कम हो जाएगा, जिससे शट डाउन नहीं लेना पड़ेगा और कम वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी। अब देखना यह है कि आखिर कब ये उपकेंद्र बनकर तैयार होंगे और लोगों की बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow