Hardoi News: मकर संक्रांति से पूर्व एसपी ने राजघाट का गहन निरीक्षण कर निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। मेले के हिसाब से व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए गए हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बिलग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजघाट का निरीक्षण किया, ज...

Jan 14, 2025 - 00:00
 0  122
Hardoi News: मकर संक्रांति से पूर्व एसपी ने राजघाट का गहन निरीक्षण कर निर्देश दिए

By INA News Hardoi.

जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मकर संक्रांति स्नान को लेकर हरदोई जिला प्रशासन गंगा के सभी तटों पर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रख रहा है। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने राजघाट मेले और गंगा घाट का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान रात्रि में पर्याप्त बिजली आपूर्ति, घाटों पर प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पीएसी और पुलिस टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है।निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। मेले के हिसाब से व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए गए हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बिलग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजघाट का निरीक्षण किया, जहां मकर संक्रांति के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने नाविकों के साथ बातचीत करते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया।उन्होंने कहा कि राजघाट पर व्यापक पुलिस व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मकर संक्रांति को खिचड़ी पर्व के रूप में मनाया जाता है, और इस दिन हजारों श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं। इसके अलावा, लोग इस दिन दान-पुण्य के कार्य भी करते हैं। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य इस धार्मिक आयोजन को सुरक्षित और सफल बनाना है, ताकि श्रद्धालुओं का अनुभव अविस्मरणीय हो।पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के राजघाट स्थित गंगा तट पर भव्य मेले का आयोजन होता है। इसी सिलसिले में उन्होंने गंगा तट और मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान मेला परिसर में घूम-घूम कर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके अलावा स्नान के दौरान तटों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। राजघाट मेला क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान अधिकारियों से संबंधित जानकारी ली गई और दिशा-निर्देश जारी किए गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow