Hardoi : मिशन शक्ति 5.0 के तहत अश्लील फब्तियां कसने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
इस मामले में कोतवाली देहात थाने पर मुकदमा संख्या 520/25 धारा 296 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई चल रही है। गिरफ्तार आरोपी नीरज पुत्र रामरतन नि
मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत महिलाओं से जुड़े अपराधों पर सख्ती बरतने के प्रयास में कोतवाली देहात पुलिस की मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीम ने कार्रवाई की। टीम ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लड़कियों और महिलाओं को देखकर अश्लील फब्तियां कसने वाले आरोपी नीरज को गिरफ्तार किया।
इस मामले में कोतवाली देहात थाने पर मुकदमा संख्या 520/25 धारा 296 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई चल रही है। गिरफ्तार आरोपी नीरज पुत्र रामरतन निवासी ग्राम जीओ थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई है। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक अजय चौधरी और कांस्टेबल सोनू रावत शामिल रहे।
Also Click : Ballia : मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में अभियोजन विभाग की पहल
What's Your Reaction?