Hardoi News: जमीनी विवाद का थाना दिवस पर होगा निस्तारण।
जिले के बेहटागोकुल थाने से जुड़े एक जमीनी मामले में पुलिस ने 14 दिसम्बर को आयोजित थाना दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ....
By INA News Hardoi.
जिले के बेहटागोकुल थाने से जुड़े एक जमीनी मामले में पुलिस ने 14 दिसम्बर को आयोजित थाना दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित खबर के बारे में पुलिस ने बताया है कि आवेदक रियाज खां पुत्र रफीउद्दीन खां निवासी ग्राम हुसेपुर करमाया थाना बेहटा गोकुल जनपद हरदोई द्वारा वर्ष 2021 में प्रभास सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कासियापुर थाना बेहटा गोकुल जनपद हरदोई से ग्राम चन्द्रपुर खैराई थाना बेहटा गोकुल जनपद हरदोई में स्थित गाटा संख्या 1212 व 1213 में दो बीघा जमीन खरीदी गयी थी।
Also Read- Hardoi News: मझिला पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार।
उसी जमीन के बगल मे रामऔतार पुत्र शैब्बू निवासी ग्राम चन्द्ररपुर खैराई थाना बेहटा गोकुल जनपद हरदोई का भी खेत है। जिस समय आवेदक द्वारा जमीन को खरीदा गया था तत्समय खेत खाली था जिसके एक किनारे पर रामऔतार उपरोक्त के कण्डे, भूसा एवं बठिया रखी हुयी थी। दोनो पक्षो द्वारा उक्त भूमि पर अपना-अपना स्वामित्व बताया गया है। जिसके सम्बन्ध में क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत कराया गया एवं प्रकरण के निस्तारण हेतु दोनो पक्षो को अपनी-अपनी जमीन सम्बन्धी दस्तावेज लेकर 14 दिसम्बर को थाना दिवस पर बुलाया गया है।
What's Your Reaction?