हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, हुई वैधानिक कार्यवाही।
Hardoi News: पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत थाना पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार ....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरपालपुर। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत थाना पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि पुत्र वीरपाल निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर थाना हरपालपुर द्वारा इंस्टाग्राम पर सनातन धर्म एवं हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई। मामले की जानकारी थाना पुलिस को होने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष हरपालपुर अनिल सिंह द्वारा तत्काल अपने मातहतों को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। कुछ ही समय के पश्चात उप निरीक्षक अब्दुल मोहिद एवं कांस्टेबल विपिन कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उपनिरीक्षक अब्दुल मोहिद ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है और क्षेत्र में गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?