हरदोई: चोरी करने वाले छात्र को दिया 'क्षमा-दान', छात्र के कैरियर के लिए 'मानवीय वरदान'
- एसपी नीरज कुमार जादौन की छात्रों से अपील, ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग में अपना भविष्य खराब न करें
पिहानी-हरदोई।
शास्त्रों में क्षमा दान को सबसे बड़ा दान बताया गया है। विद्वान भी क्षमा करने वाले व्यक्ति को महान बताते हैं। बात जब किसी के भविष्य से जुड़ी हो तो फैसले बहुत ही सोंच-समझकर लेने पड़ते हैं। एक गलत फैसला किसी की भी जिंदगी को बदल सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण हरदोई जिले में देखने को मिला। जब पैसे चोरी करने वाले एक बाल-अपचारी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वादी विपिन बिहारी वैश्य ने उसे क्षमा-दान दे दिया। विपिन बिहारी का उस छात्र के कैरियर को लेकर दी गयी यह माफी किसी मानवीय वरदान से कम नहीं है। दरअसल, बीते बुधवार को विपिन बिहारी वैश्य कटरा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से कुछ पैसे एक बैग में रखकर बाहर निकल रहे थे, कुछ कदम चलते ही पीछे से एक शख्स ने उनके बैग पर झपट्टा मारा और भागने लगा। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों व एक सिपाही की मदद से उसे पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा की गई पूंछतांछ में वह एक विद्यालय का होनहार छात्र निकला, जिसने 10th में 87% अंक हासिल किए हैं। जो काफी निर्धन है और अपनी फीस के पैसों को एक ऑनलाइन गैंबलिंग गेम में हार जाने की वजह से उसने चोरी करने जैसा कार्य किया। जब विपिन बिहारी वैश्य को उस बाल-अपचारी की मजबूरी के बारे में पता चला तो उनका दिल पसीज गया और उन्होंने छात्र के कैरियर को ध्यान में रखते हुए उसे क्षमा-दान दे दिया।
यह भी पढ़ें - निवेशकों से किया वादा निभाएगी सरकार, आज होगा 1300 करोड़ के इंसेंटिव का वितरण
हालांकि इससे पहले इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी थी। उन्होंने एसपी नीरज कुमार जादौन से निवेदन किया कि उस बाल-अपचारी को हिदायत देकर छोड़ दें ताकि उसका भविष्य न खराब हो और उसके कैरियर पर कोई कलंक न लगे। एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी विपिन बिहारी वैश्य के निवेदन को गंभीरता से लेते हुए उस बाल-अपचारी से बातचीत की और हिदायत देते हुए भविष्य में कभी कोई गलत कार्य न करने के लिए प्रेरणा दी।
#हरदोई: चोरी करने वाले छात्र को दिया 'क्षमा-दान', छात्र के कैरियर के लिए 'मानवीय वरदान'
SP नीरज कुमार जादौन की छात्रों से अपील, ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग में अपना भविष्य खराब न करें@hardoipolice@NeerajKumarJad1 @InfoDeptUP@Uppolice #UPPolice #goodjobhttps://t.co/Sqg1ysTnjl pic.twitter.com/vfFjZLzbyc — INA Hardoi News (@inahardoinews) August 29, 2024
साथ ही एसपी ने उस छात्र को शुभकामनाएं भी दीं। भावुक हुए बाल-अपचारी ने भी उनकी बातों को अच्छे से सुना और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही। पीड़ित विपिन बिहारी वैश्य के इस अनोखे फैसले की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। विपिन बिहारी का मानवीय संवेदना से भरपूर यह फैसला उस छात्र के लिए किसी मानवीय वरदान से कम नहीं है।
एसपी ने कहा, विद्यार्थी ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग में भविष्य बर्बाद न करें...
इस वाकये के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक वीडियो जारी करते हुए विद्यार्थियों से अपील की है कि ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग में अपना भविष्य, समय और पैसा बर्बाद करने से बचें। उन्होंने कहा कि इन तरह की चीजों में अपना पैसा बर्बाद करने के बाद उधारी लेना या चोरी करना आदि गलत चीजें दिमाग में आती हैं और उससे कैरियर बर्बाद हो जाता है। मालूम हो कि कई तरह के ऑनलाइन गेम्स में लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दिया जाता है और फिर वे बड़ी ठगी का शिकार हो जाते हैं।
What's Your Reaction?