देवबंद: कागजों में चलती रही दिव्यांग की ट्राई साइकिल, जमीन पर उतरी नहीं

Aug 29, 2024 - 23:37
 0  43
देवबंद: कागजों में चलती रही दिव्यांग की ट्राई साइकिल, जमीन पर उतरी नहीं

हाईलाइट्स:-:

  • दिव्यांग उमेश कुमार का आरोप कागजों में तीन बार ट्राई साइकिल मिलना दर्शाया
  • पीडित ने डीएम को लिखा पत्र एपिड योजना के तहत स्वचलित ट्राई साइकिल न मिलने का आरोप

देवबंद।

रविदास मार्ग निवासी दिव्यांग उमेश कुमार ने डीएम को पत्र लिखा है। इसमें उसने एडिप योजना के तहत बांटी गई स्वचलित ट्राई साइकिल न मिलने का आरोप लगाया है। जबकि कागजों में उसे तीन बार ट्राई साइकिल दिया जाना दर्शाया हुआ है।बृहस्पतिवार को उमेश कुमार ने डीएम मनीष बंसल को लिखे पत्र में बताया कि बचपन से ही उसके दोनों पैर पूरी तरह पोलियो ग्रस्त हैं। उसने एडिप योजना के अंतर्गत 13 जून 2023 में स्वचलित ट्राई साईकिल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन आज तक इसके लिए न तो उसको कोई सूचना दी गई और न ही ट्राई साईकिल दी गई।

यह भी पढ़ें - हरदोई: चोरी करने वाले छात्र को दिया 'क्षमा-दान', छात्र के कैरियर के लिए 'मानवीय वरदान'

बताया कि 25 जून 2024 को नागल में एडिप की तरफ से कैंप लगाया गया था।जिसमें वह रजिस्ट्रेशन कराने गया तो वहां बताया गया कि 26 फरवरी 2024 को उसे ट्राई साईकिल दे दी गई। जब उसने इससे इंकार किया तो उसे कैंप आयोजक ने पात्र लोगों को लाभ मिलने वाली लिस्ट दी। जिसमें 2 दिसंबर 2019 में भी दो बार दिल्ली रोड सहारनपुर स्थित आईटीआई ग्राउंड में ट्राई साईकिल मिलना दर्शाया गया है। जबकि आज तक उसे कोई ट्राई साइकिल मिली ही नहीं। उमेश ने डीएम से मामले की जांच कराए जाने की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow