Lucknow News : नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में भाग लेने विजेताओं को दिनांक 26 जून 2025 को प्रातः 11-00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान, विपिन खंड गोमतीनगर, लखनऊ (निकट रिजर्व बैंक आफ इंडिया) के प्रे...
By INA News Lucknow.
मद्यनिषेध विभाग द्वारा मद्यपान व अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आज कार्यालय क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, 27, अशोक मार्ग, लखनऊ परिसर में प्रातः 11ः30 से 12ः30 तक किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलो एवं सामाजिक संस्थानों के छात्र/छात्राओं समेत लगभग 65 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने विजेताओं को दिनांक 26 जून 2025 को प्रातः 11-00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान, विपिन खंड गोमतीनगर, लखनऊ (निकट रिजर्व बैंक आफ इंडिया) के प्रेक्षागृह में प्रतिभागियों को आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल द्वारा पुरस्कार एवं प्रशास्ति-पत्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।
आज दिनांक 23-06-2025 को आर०एल०राजवंशी, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी, उ०प्र० ने इस आयोजन पर कहा कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से अवगत कराना और इसके दुरुपयोग से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। देश की युवा पीढी मादक पदार्थों के प्रति आकर्षित न हो नशे की लत का शिकार न हो।
इसको लेकर एक जन-जागरुकता कार्यकय भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 26-06-2025 ष्मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पूरे देश में आयोजित किया जाता है जिससे भविष्य में हमारी युवा पीढी का भविष्य उज्ज्वल हो और युवा पीढा को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जा सके और हमारा देश मजबूत हो। इस कार्यक्रम में बृजमोहन, उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी, रमेश कुमार, क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी, नीतू वर्मा, जिला मद्यनिषेध अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Also Click : Lucknow News : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत प्रदेश के 26 जनपद चिन्हित
What's Your Reaction?