Mussoorie : मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर दो गुटों में झगड़ा, तीन युवक घायल

पुलिस के अनुसार, मेला खत्म होने के बाद युवक भारी संख्या में चौक की ओर आ रहे थे। तभी दो गुटों के बीच कहासुनी हुई। यह पहले धक्का-मुक्की तक सीमित रही, लेकिन जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। कुछ

Oct 3, 2025 - 15:07
 0  24
Mussoorie : मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर दो गुटों में झगड़ा, तीन युवक घायल
Mussoorie : मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर दो गुटों में झगड़ा, तीन युवक घायल

मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर दो गुटों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। दशहरा मेले के समापन के बाद लौट रही भीड़ के बीच यह विवाद तेज हो गया। लात-घूंसे चले और मारपीट में तीन युवक घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।पुलिस के अनुसार, मेला खत्म होने के बाद युवक भारी संख्या में चौक की ओर आ रहे थे। तभी दो गुटों के बीच कहासुनी हुई। यह पहले धक्का-मुक्की तक सीमित रही, लेकिन जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ गई। लोग अपने परिवार वालों को लेकर तेजी से वहां से निकले।घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची। भारी प्रयास के बाद दोनों पक्षों को शांत किया गया। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर कुलड़ी चौकी ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। अगर शिकायत मिलती है, तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Click : हाईवे पर चूहे को देखकर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता चौंकीं, वायरल वीडियो में सुरक्षा गार्डों की फुर्ती नजर आई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow