Sambhal : सम्भल में बिना मान्यता के चल रहे हेल्थ केयर सेंटर पर प्रशासनिक कार्रवाई, केंद्र सील
जांच में सामने आया कि केंद्र का संचालन मोहम्मद यूनुस नामक व्यक्ति कर रहा था, जो केवल इंटर पास है और उसके पास किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय डिग्री
Report : उवैस दानिश, सम्भल
जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य संस्थानों की जांच के दौरान प्रशासन ने एक अवैध रूप से संचालित हेल्थ केयर सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में अस्पताल या क्लीनिक के नाम पर चल रहे संस्थानों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में ए.एस. हेल्थ केयर सेंटर पर छापा मारा गया, जो पूरी तरह से अवैध रूप से संचालित पाया गया।
जांच में सामने आया कि केंद्र का संचालन मोहम्मद यूनुस नामक व्यक्ति कर रहा था, जो केवल इंटर पास है और उसके पास किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय डिग्री नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने अपने बोर्ड पर “डॉ. मोहम्मद यूनुस” लिखा हुआ था। पूछताछ में यूनुस ने बताया कि उसका भाई डॉक्टर है और वह आने वाला है। वहीं, केंद्र में मरीज भर्ती मिले और एक ऑपरेशन थिएटर तथा मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहा था। अधिकारियों ने जब वैध दस्तावेज मांगे तो यूनुस कोई भी कानूनी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद प्रशासन ने केंद्र को सील कर दिया।
इसी दौरान डॉ. यामीन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह पूरी तरह से गैरकानूनी रूप से संचालित हेल्थ केयर सेंटर था, जिस पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जांच में बताया कि मोहम्मद यूनुस के यहां 4 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन था। एक माह पूर्व यहां चेकिंग के दौरान कमर्शियल कनेक्शन पाया गया था, जिसके बिल का भुगतान न करने पर लाइन काट दी गई थी। बाद में यूनुस ने बताया था कि परिसर में कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं हो रही, जिसके बाद घरेलू कनेक्शन से आपूर्ति बहाल की गई थी। हालांकि, अब वहां कमर्शियल गतिविधि पाए जाने पर विभाग ने कहा है कि इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध रूप से चल रहे सभी अस्पतालों, क्लीनिकों और पैथोलॉजी सेंटरों पर इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Also Click : Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत बेहट पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा
What's Your Reaction?