Hardoi : भव्य स्वागत के साथ संडीला पहुंचे दंडवत यात्रा कर रहे विशाल ठाकुर का हुआ भव्य स्वागत
विशाल ठाकुर ने बताया कि उनकी यह दंडवत यात्रा मानव कल्याण के उद्देश्य से की जा रही है। वे प्रतिदिन लगभग 3 से 4 किलोमीटर की दूरी दंडवत प्रणाम करते हुए
Report : मुकेश सिंह
संडीला (हरदोई)। शाहाबाद हरदोई से अयोध्या धाम भगवान श्रीराम के दर्शन हेतु दंडवत यात्रा कर रहे विशाल ठाकुर का संडीला पहुंचने पर विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें अल्पाहार भी कराया गया। विशाल ठाकुर ने बताया कि उनकी यह दंडवत यात्रा मानव कल्याण के उद्देश्य से की जा रही है। वे प्रतिदिन लगभग 3 से 4 किलोमीटर की दूरी दंडवत प्रणाम करते हुए तय करते हैं। यात्रा के दौरान मार्ग में मिलने वाले लोगों द्वारा उन्हें फल, मिष्ठान, जल की बोतल आदि भेंट किए जाते हैं, जिन्हें वे प्रसाद स्वरूप आगे बांट देते हैं।
उनकी इस आस्था और समर्पण की यात्रा ने श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और प्रेरणा का संचार किया है। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बिजेंद्र सिंह, डॉ. राहुल द्विवेदी, चन्दन सिंह, पवन चौरसिया, अजय द्विवेदी (सभासद) सहित अनेक भक्तजन मौजूद रहे। यह यात्रा अध्यात्म और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रेरणादायी उदाहरण बन रही है।
Also Click : Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत बेहट पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा
What's Your Reaction?