पलवल में STF की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में शातिर बदमाश अवैध हथियार समेत गिरफ्तार। 

Palwal Crime News: एसटीएफ पलवल लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी है। एसटीएफ पलवल ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफतार ...

Jul 14, 2025 - 20:30
 0  311
पलवल में STF की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में शातिर बदमाश अवैध हथियार समेत गिरफ्तार। 
पलवल में STF की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में शातिर बदमाश अवैध हथियार समेत गिरफ्तार। 

Palwal Crime News: एसटीएफ पलवल लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी है। एसटीएफ पलवल ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। घायल बदमाश को गोली लगने पर उपचार के लिए दिल्ली रैफर किया गया है। बदमाश से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। जिससे एसटीएफ पलवल प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर के नेतृत्व में एसटीएफ पलवल का अपराधियों में खौफ दिखाई दे रहा है।
पुलिस अधीक्षक  राजेश फौगाट एस.टी.एफ. गुरुग्राम व उप पुलिस अधीक्षक प्रीतपाल एस,टी.एफ. यूनिट पलवल के दिशानिर्देशानुसार  अपराध पर लगाम लगाने व अपराधियों  पर कडी कार्यवाही करते हुए,  एस.टी.एफ. यूनिट पलवल इंचार्ज निरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में सूचना के आधार पर के आधार पर खतरनाक व शातिर किस्म के बदमाश मानपुर निवासी तरुण को जिसने  सन् 2024 में पुलिस पार्टी पर भी जान से मारने की नियत से फायर किये थे।

जिस पर लूट, डकैती , हत्या के प्रयास के मुकदमें व अवैध हथियार के करीब 15 मुकदमें दर्ज है। जो काफी समय से पुलिस गिरफ्त से बाहर था  को पकडने के लिये टीम गठित की गई।  जो आरोपी तरुण  थाना सदर  मामले में  वांछित आरोपी है।  एस.टी.एफ. यूनिट पलवल की टीम आरोपी तरुण को पकडने के लिये गई थी। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आरोपी तरुण उपरोक्त के साथ गौछी नाला  सेवली मानपुर रोड पर है ।एस.टी.एफ. यूनिट पलवल की टीम की अपराधी तरुण से मुठभेड हुई।

जो मुठभेड के दौरान आरोपी तरुण उपरोक्त के द्वारा एस.टी.एफ. यूनिट पलवल की टीम पर जान से मारने की नियत से  देशी पिस्टल से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर किया। पुलिस पार्टी ने अपने बचाव में फायर किया मुठभेड़ के दौरान आरोपी तरुण के पैर में गोली लगी है।  आरोपी तरुण उपरोक्त से एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा रौद बरामद हुए है। पुलिस ने  आरोपी तरुण उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गोली लगने पर घायल अवस्था में उपचार के लिए दिल्ली रैफर किया गया है।

Also Read- औरैया में मां ने तीन बच्चों को नदी में डुबोकर मारा- कोर्ट ने सुनाई फांसी, प्रेमी को उम्रकैद, बेटे की गवाही बनी सबूत।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।