Hardoi : संडीला के सेंट थेरासा स्कूल में अव्यवस्था से अभिभावक और छात्र परेशान
सुनील कुमार सक्सेना का आरोप है कि उनकी बेटी श्रष्टि सक्सेना, कक्षा दसवीं की छात्रा, को देर होने के कारण स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया। सुनील अपनी बेटी को स्कूल
संडीला के सेंट थेरासा स्कूल में व्याप्त अव्यवस्था और प्रिंसिपल के मनमाने रवैये से अभिभावक व छात्र परेशान हैं। मोहल्ला कायस्थ सराय निवासी सुनील कुमार सक्सेना ने सेंट थेरासा स्कूल के प्रिंसिपल फादर पाल जॉनबारा के अनुचित व्यवहार की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 40015525101860 के जरिए की।
सुनील कुमार सक्सेना का आरोप है कि उनकी बेटी श्रष्टि सक्सेना, कक्षा दसवीं की छात्रा, को देर होने के कारण स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया। सुनील अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गए थे, लेकिन प्रिंसिपल ने उन्हें करीब एक घंटा इंतजार कराया और फिर भी उनसे नहीं मिले। इस दौरान स्कूल ने उनकी बेटी को मुख्य गेट के बाहर, सड़क पर ही खड़ा रखा। जब सुनील प्रिंसिपल से बिना मिले बाहर निकले, तो स्कूल ने दिखावे के लिए बेटी को अंदर आने दिया, लेकिन क्लास में शामिल नहीं होने दिया।
सुनील ने बताया कि उनकी बेटी की फीस एडवांस में जमा है। यह घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हुई है। उन्होंने जिला और स्थानीय प्रशासन से संज्ञान लेने और जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में उनकी हाईस्कूल छात्रा बेटी के साथ कोई अनहोनी होती है, तो स्कूल और प्रशासन जिम्मेदार होंगे।
स्कूल प्रिंसिपल फादर पाल जॉनबारा के मोबाइल नंबर 7380439506 पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। प्रशासन ने अभी तक इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
Also Click : Lucknow : भारत पशुधन ऐप पर मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
What's Your Reaction?