Sambhal : सम्भल में 80 मकानों पर बुलडोजर कार्यवाही की आशंका, विधायक इकबाल महमूद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सदर सपा विधायक इकबाल महमूद ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्व विभाग की रिपोर्ट को गलत बताया है उन्होंने कहा कि तीन गाटा नंबर में  मकान हैं तहसीलदार ने

Oct 8, 2025 - 23:02
 0  154
Sambhal : सम्भल में 80 मकानों पर बुलडोजर कार्यवाही की आशंका, विधायक इकबाल महमूद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इकबाल महमूद, सपा विधायक सम्भल

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल में अस्सी मकानों पर बुलडोजर कार्यवाही की आशंका में हड़कंप मचा है सपा विधायक इकबाल महमूद ने राजस्व प्रशासन पर तहसील को ग़लत सूचना देने का आरोप लगाया है नगर पालिका क्षेत्र की भूमि में खेती की जमीन पर मकान होने का होने का दावा है तालाब की भूमि के दाबे को सपा विधायक ने खारिज किया है उन्होंने डीएम से मिल कर सही कार्यवाही की मांग की है वहीं मीडिया पर भी सवाल उठाए हैं।

सदर सपा विधायक इकबाल महमूद ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्व विभाग की रिपोर्ट को गलत बताया है उन्होंने कहा कि तीन गाटा नंबर में मकान हैं तहसीलदार ने एक ही नबर के नोटिस दिए हैं। सपा विधायक ने एक महिला द्वारा उक्त जमीन को बेचने का दावा किया है। वहीं नगर पालिका क्षेत्र की जमीन बताते तालाब की जमीन के प्रशासन के दाबे को खारिज किया है। सपा विधायक इकबाल महमूद ने डीएम से मिल कर मकान के कब्जदारों का पक्ष रख कर सही कार्यवाही की मांग की। साथ ही उन्होंने प्रशासन के तालाब की जमीन के दाबे पर मीडिया से प्रशासन से सवाल करने की नसीहत दी उन्होंने सम्भल की खबरों को ज्यादा हाइलाइट करने का भी दावा किया है।

Also Click : Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत बेहट पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow