Kanpur : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ के एएसआई ने महिला की जान बचाई

एएसआई शिव नरेश यादव ने तुरंत दौड़ लगाई और महिला का हाथ पकड़कर ऊपर खींच लिया। इस दौरान वह खुद भी प्लेटफार्म पर गिर गए। घटना के मात्र सात सेकंड में महिला की

Oct 5, 2025 - 23:17
 0  33
Kanpur : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ के एएसआई ने महिला की जान बचाई
Kanpur : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ के एएसआई ने महिला की जान बचाई

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 6 पर गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस के रुकने के बाद एक महिला कोच से खाने-पीने का सामान लेने के लिए उतरी थी। ट्रेन के रवाना होते ही वह चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास करने लगी। आरपीएफ के एएसआई शिव नरेश यादव ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन महिला नहीं मानी। चढ़ते समय संतुलन खोकर वह गिर गई और प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच के गैप में जाने वाली थी।

एएसआई शिव नरेश यादव ने तुरंत दौड़ लगाई और महिला का हाथ पकड़कर ऊपर खींच लिया। इस दौरान वह खुद भी प्लेटफार्म पर गिर गए। घटना के मात्र सात सेकंड में महिला की जान बच गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।मौके पर मौजूद सहायक स्टाफ मिथिलेश और रेखा ने भी महिला की मदद की। स्टेशन पर मौजूद क्लीनिक से डॉक्टर रंजीत और उनके स्टाफ ने तुरंत पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया। महिला को गंभीर चोट नहीं आई। महिला की पहचान प्रदीप्ता चक्रवर्ती पत्नी देवासीस चक्रवर्ती निवासी हरिदेवपुर, 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। वह चंडीगढ़ से हावड़ा जा रही थी।

घटना के दौरान महिला का छोटा भाई निलय मुखर्जी ट्रेन में एसी कोच से पहुंचा। चूंकि चोट गंभीर नहीं थी, इसलिए भाई के अनुरोध पर महिला को जाने दिया गया। वह भाई के साथ ट्रेन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। इस साहसी कार्य के लिए एएसआई शिव नरेश यादव की तारीफ हो रही है।

Also Click : Sambhal : थाना रायसत्ती क्षेत्र में चला अवैध वाशिंग प्लांट, सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में हुआ खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow