Ballia : जेएनसीयू के सातवें दीक्षांत समारोह में शामिया खातून चांसलर मेडल से सम्मानित, 19,560 छात्रों को उपाधि

कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश की। बताया कि प्रथम चरण के भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। प्रवेश, परीक्षा

Oct 7, 2025 - 20:45
 0  33
Ballia : जेएनसीयू के सातवें दीक्षांत समारोह में शामिया खातून चांसलर मेडल से सम्मानित, 19,560 छात्रों को उपाधि
मोहम्मद आरिफ शामिया के पिता(बाएं), शामिया खातून चांसलर मेडल से सम्मानित(दाएं)

Report- S.Asif Hussain Zaidi

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में कुल 19,560 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। राज्यपाल की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में 15,878 स्नातक और 3,682 परास्नातक छात्रों को डिग्री दी गई। इस बीच शामिया खातून को विश्वविद्यालय में सबसे अधिक अंक लाने के लिए कुलाधिपति पदक (चांसलर मेडल) से सम्मानित किया गया। इस वर्ष छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। उपाधि पाने वालों में 62 प्रतिशत छात्राएं (12,143) और 38 प्रतिशत छात्र (7,417) शामिल हैं। स्नातक स्तर पर 60 प्रतिशत और परास्नातक स्तर पर 72 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। 19 छात्रों को पीएचडी की उपाधि मिली, जिनमें 13 छात्र और 6 छात्राएं हैं।

कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश की। बताया कि प्रथम चरण के भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। प्रवेश, परीक्षा और परिणाम जैसे सभी कार्य ऑनलाइन चल रहे हैं। जेएनसीयू प्रदेश में सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित करता है। नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से प्रवेश बढ़ा है। प्राध्यापकों को आईसीएसएसआर से प्रोजेक्ट अनुदान मिला है। आईसीएसएसआर और उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद के अनुदान से सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित हुए। पीएचडी उपाधियों की संख्या में वृद्धि हुई है।आकांक्षा गिरी मास्टर ऑफ साइंस

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, कुलसचिव संतलाल पाल, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन डॉ. सरिता पांडेय ने किया।

सप्तम दीक्षांत समारोह में 43 छात्रों को कुल 44 स्वर्ण पदक दिए गए। इनमें बीए- नीलू यादव, बीकॉम- आंचल सिंह, बीएससी- सलोनी गुप्ता, बीसीए- श्रेया गौर, बीएससी कृषि- शाक्या, बीएड- नाजनीन बानो, बीपीएड- ओम प्रकाश भांभू, बीएलएड- फिजा नाज, बीलाइब- अमर बहादुर सिंह, एलएलबी- शहबाज खान, एमए हिंदी- अस्मिता यादव, एमए अंग्रेजी- जान्हवी राय, एमए संस्कृत- आरती साहनी, एमए उर्दू- शामिया खातून, एमए मनोविज्ञान- श्वेता, एमए शिक्षाशास्त्र- रीतू, एमए प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व- प्रभा वर्मा, एमए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास- संजना, एमए भूगोल- शशि तिवारी, एमए राजनीति विज्ञान- सरोज सुमन, एमए अर्थशास्त्र- श्रीकृष्ण यादव, एमए दर्शनशास्त्र- प्रियंका यादव, एमए रक्षा एवं सामरिक अध्ययन- संजीव कुमार यादव, एमए समाजशास्त्र- सपना चौरसिया, एमएसडब्ल्यू- खुशबू यादव, एमए गृहविज्ञान (मानव विकास)- अंशिका यादव, एमए गृहविज्ञान (खाद्य एवं पोषण)- कशक परवीन, एमए संगीत (गायन)- उन्नति चौरसिया, एमए संगीत (तबला)- सुडू चौहान, एमकॉम- आरती यादव, एमएड- कोमल कुमारी, एमएससी भौतिक विज्ञान- राजनारायण, एमएससी गणित- कृति गुप्ता, एमएससी रसायन विज्ञान- रूपेश कुमार पांडेय, एमएससी वनस्पति विज्ञान- प्रिया कुमारी, एमएससी जंतु विज्ञान- अंजलि, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी- निशि खातून, एमएससी कृषि (कृषि अर्थशास्त्र)- शिवांगी सिंह, एमएससी कृषि (मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन)- अनुष्का सिंह, एमएससी कृषि (आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन)- आशुतोष पांडेय, एमएससी कृषि (बागवानी)- निधि गुप्ता, एमएससी कृषि (कृषि प्रौद्योगिकी)- आकृति शामिल हैं।

Also Click : Hardoi : हरदोई में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी को सात वर्ष की सजा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow