Hardoi : हरदोई में 9 से 18 अक्टूबर तक होगा स्वदेशी मेला का आयोजन

मेले का उद्घाटन सहकारिता विभाग के मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा दोपहर 1.45 बजे किया जाएगा। उद्घाटन के दिन ओडीओपी प्रशिक्षण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-

Oct 9, 2025 - 01:10
 0  59
Hardoi : हरदोई में 9 से 18 अक्टूबर तक होगा स्वदेशी मेला का आयोजन
Hardoi : हरदोई में 9 से 18 अक्टूबर तक होगा स्वदेशी मेला का आयोजन

हरदोई के कंपनी गार्डन (शहीद उद्यान) में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर स्वदेशी मेला लगेगा। यह मेला ग्रेटर नोएडा में हुए यूपीआईटीएस की सफलता के बाद प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित हो रहा है। इसमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा।

मेले में उद्योग विभाग की ओडीओपी, सीएम युवा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग, माटी कला योजना, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य विभाग, यूपीसीडा विभाग, हथकरघा विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। सभी विभागों को निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध होंगे। जनपद स्तर पर उत्पादित उत्पादों के लिए करीब 50 स्टॉल लगेंगी।

मेले का उद्घाटन सहकारिता विभाग के मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा दोपहर 1.45 बजे किया जाएगा। उद्घाटन के दिन ओडीओपी प्रशिक्षण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, सीएम युवा योजना के लाभार्थियों को चेक तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया जाएगा। अन्य विभागों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

सभी उद्यमियों और लाभार्थियों से अपील है कि अपने अच्छे उत्पादों के साथ मेले में हिस्सा लें और प्रदर्शन व विक्रय करें। अधिक जानकारी के लिए सतीश कुमार, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, हरदोई से मोबाइल नंबर 9639408500 पर संपर्क करें।

Also Click : Lucknow : भारत पशुधन ऐप पर मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow