Hardoi News: अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण शिविर का दसवां दिवस रचनात्मक गतिविधियों के साथ सम्पन्न।
हरदोई स्थित छोटेलाल पब्लिक स्कूल, मंगलीपुरवा में चल रहे 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण शिविर का दसवां दिवस ऊर्जा, उत्साह ....
हरदोई: हरदोई स्थित छोटेलाल पब्लिक स्कूल, मंगलीपुरवा में चल रहे 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण शिविर का दसवां दिवस ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता से परिपूर्ण रहा। इस दिन विभिन्न व्यावसायिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रमुख गतिविधियाँ इस प्रकार रहीं:
- नृत्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अमर द्वारा लोकप्रिय गीतPages "मैंने पायल क्यों छनकाई" पर नृत्य की अभिव्यक्तिपूर्ण प्रस्तुति सिखाई गई।
- सिलाई कक्षा में प्रशिक्षिका नैन्सी गुप्ता ने महिलाओं को पायजामा की कटिंग व सिलाई की तकनीकें सिखाईं।
- ढोलक कक्षा में प्रशिक्षक राममूर्ति ने मंजीरा और थाप के साथ तालमेल बैठाकर ढोलक बजाने का अभ्यास कराया।
- ब्यूटी पार्लर सत्र में संध्या श्रीवास्तव द्वारा हेयर कटिंग के विभिन्न प्रकार व स्टेप कट, यू कट आदि की जानकारी दी गई।
- मेहंदी प्रशिक्षण में संध्या श्रीवास्तव ने पैरों पर मेहंदी लगाने की पारंपरिक विधियाँ सिखाईं, जिससे प्रतिभागियों को विवाह व उत्सवों के लिए विशेष डिज़ाइन बनाने में दक्षता प्राप्त हुई।
- मार्शल आर्ट सत्र में शिवम सिंह ने बालिकाओं को सामूहिक संतुलन और आत्मरक्षा की विशेष तकनीकों का अभ्यास कराया।
अस्तित्व फाउंडेशन की उपाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने कहा: "हर दिन प्रशिक्षण की गुणवत्ता और प्रतिभागियों की भागीदारी बेहतर होती जा रही है। अगले चरण में योग, मानसिक स्वास्थ्य और स्वरोजगार से जुड़ी कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी।" कार्यक्रम में किरण, मीनाक्षी, गीता, मन्जूषा पुष्पा सहित कई महिलाएं सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?