Hardoi News: 04 मार्च से होगा शिविर का आयोजन- सौम्या गुरूरानी
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी (Soumya Gururani) ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना....
Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ/पैर विसंगत है, उनकों कृत्रिम हाथ एवं पैर, कैलिपर्स इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु विकास भवन सभागार मे शिविर का आयोजन किया जायेगा।
Also Read- Hardoi News: 04 मार्च को होगा रोजगार मेले का आयोजन - रामवीर सिंह
उन्होंने बताया कि तहसील सदर के लाभार्थियो के लिए 04 मार्च 2025 को 11 बजे से 04 बजे तक विकास भवन सभागार मे शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाने एवं कैलिपर्स उपलब्ध कराया जायेगा। इसी तरह 05 मार्च को तहसील सण्डीला के लाभार्थियों, 07 मार्च सवायजपुर तथा 08 मार्च को नगर क्षेत्र एवं अवशेष लाभार्थियों हेतु शिविर का आयोजन विकास भवन सभागार मे किया जायेगा।
What's Your Reaction?