Sitapur : ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन, राजस्व, आपूर्ति ,विद्युत विभाग के अधिकारी चौपाल में नदारद
ग्राम चौपाल मे आवास सम्बंधी 2, राशन कार्ड सम्बन्धी 2 तथा शौचालय सम्बन्धी एक शिकायत कुल 5 पंचायत शिकायतें आईं जिनमे से 4 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण कर किया ग
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
लहरपुर- सीतापुर : विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जीतामऊ में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन। ग्रामीणों की शिकायतों का गांव में ही समाधान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना विभागीय उदासीनता व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारीयों द्वारा में ग्राम चौपाल में भाग न लेने से ग्रामीणों को ग्राम चौपाल का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। शुक्रवार को जेई एम आई नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक,बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग की आशा तथा सफाईकर्मी उपस्थिति रहे शेष अन्य विभाग के कोई भी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए।
ग्राम चौपाल मे आवास सम्बंधी 2, राशन कार्ड सम्बन्धी 2 तथा शौचालय सम्बन्धी एक शिकायत कुल 5 पंचायत शिकायतें आईं जिनमे से 4 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण कर किया गया। एक अन्य ग्राम चौपाल ग्राम पंचायत नौवापुर में खण्ड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनरेश वर्मा, सचिव शारदा प्रसाद राणा, प्रधान सबिया, प्रधान प्रतिनिधि एख लाख खां , रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आशा आंगनबाड़ी उपस्थित थी जबकि राजस्व आपूर्ति विद्युत अनुपस्थिति थे। ग्राम चौपाल में पांच शिकायतें आईं जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
Also Click : Hardoi : दो जगह गणना प्रपत्र भरने पर होगी एक साल की जेल या जुर्माना- उप जिला निर्वाचन अधिकारी
What's Your Reaction?