Sitapur : सीतापुर में चीनी मिल के क्रय केंद्रों का सघन निरीक्षण, किसानों की शिकायतों पर कार्रवाई

कहा कि यदि क्रय केंद्रों पर उतराई शुल्क की शिकायतें दोबारा आती हैं तो उनके ट्रांसपोर्टरों को काली सूची में डालकर गन्ना ढुलाई से हटा दिया जाएगा। चीनी मिल प्रबंधन को इ

Nov 21, 2025 - 21:16
 0  34
Sitapur : सीतापुर में चीनी मिल के क्रय केंद्रों का सघन निरीक्षण, किसानों की शिकायतों पर कार्रवाई
Sitapur : सीतापुर में चीनी मिल के क्रय केंद्रों का सघन निरीक्षण, किसानों की शिकायतों पर कार्रवाई

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर। जिले में चल रही चीनी मिलों के कुछ गन्ना क्रय केंद्रों पर उतराई के नाम पर ठेकेदारों द्वारा किसानों से पैसे वसूले जाने की शिकायतें आ रही थीं। इनका निपटारा करने और जिलाधिकारी व उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी व वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरगांव, बिसवां, रामगढ़, जवाहरपुर तथा सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिव हरगांव, बिसवां, सीतापुर, रामगढ़ सहित आठ टीमों ने पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत विभिन्न चीनी मिलों के क्रय केंद्रों का गहन निरीक्षण किया गया। केंद्रों पर किसानों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की जांच हुई। कुछ केंद्रों पर किसानों ने उतराई शुल्क लेने की बात बताई। इस पर ठेकेदारों को आखिरी चेतावनी दी गई। चीनी मिलों को ऐसे ठेकेदारों की कार्यप्रणाली में तुरंत सुधार करने के आदेश दिए गए। गन्ना निरीक्षक व सहायक चीनी आयुक्त को कानूनी कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट भेजी गई।यदि क्रय केंद्रों पर उतराई शुल्क की शिकायतें दोबारा आती हैं तो उनके ट्रांसपोर्टरों को काली सूची में डालकर गन्ना ढुलाई से हटा दिया जाएगा। चीनी मिल प्रबंधन को इसकी हिदायत दी गई। केंद्रों पर पेयजल व अलाव जैसी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। जहां ये सुविधाएं न मिलीं, वहां चीनी मिल को तुरंत इंतजाम करने को कहा गया।

साथ ही केंद्रों पर गन्ना तौल सही तरीके से कराने, घटतौली व उतराई जैसी समस्याओं के समाधान के लिए हर बुधवार व शुक्रवार को जिला गन्ना अधिकारी, सभी वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिव मिलकर अभियान चलाकर निरीक्षण करेंगे।

किसानों से अपील है कि क्रय केंद्र पर कोई अव्यवस्था हो तो तुरंत स्थानीय वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव या चीनी मिल प्रबंधक को बताएं। सभी के मोबाइल नंबर केंद्र पर लगे हैं। किसानों से अनुरोध है कि गन्ना की पत्तियां न जलाएं, वरना सट्टा बंद हो सकता है।

Also Click : Hardoi : दो जगह गणना प्रपत्र भरने पर होगी एक साल की जेल या जुर्माना- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow