सुपरस्टार अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
देर शाम अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। बावजूद इसके अब तक अभिनेता की रिहाई नहीं हो सकी है। वहीं, अल्लू के पिता भी अब घर लौट चुके हैं। इससे यह कया...
Actor Allu Arjun Arrested.
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) को कोर्ट ने हैदराबाद भगदड़ मामले में 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शुक्रवार सुबह हैदराबाद पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने अब उन्हें जेल भेज दिया है। फिल्म ‘पुष्पा 2’ जो एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) जो नहीं कर सके, वो हैदराबाद पुलिस ने कर दिखाया है। देर शाम अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। बावजूद इसके अब तक अभिनेता की रिहाई नहीं हो सकी है। वहीं, अल्लू के पिता भी अब घर लौट चुके हैं। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि अभिनेता आज रात जेल में ही बिताएंगे। खबर है कि जेल प्रशासन उनके लिए बैरक तैयार करा रहा है।दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में रिलीज के 1 दिन पहले यानी 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां लोग इतनी बड़ी संख्या में जमा हो गए थे कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था, जहां हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हुई थी। बता दें, अल्लू पर आरोप लगा था कि वह बिना किसी सूचना के अपने फैन्स से मिलने चले गए थे। इस मामले में उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। उसके बाद अल्लू एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट भी गए थे। याचिका में गिरफ्तारी रोकने की अपील भी की गई थी। वहीं, गुरुवार को अल्लू अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने इस सक्सेस का पूरा श्रेय अपने फैन्स, दर्शकों और अपनी पूरी टीम को दिया। फिल्म ‘पुष्पा 2’ भारत की पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है जो सबसे कम समय यानी 7 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है।5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज अब तक दर्शकों में देखने को मिल रहा है। थिएटर्स अभी भी हाउसफुल चल रहे हैं। ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि जल्द ही यह फिल्म आमिर खान की ‘दंगल’ की रिकॉर्ड तोड़ सकती है और भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। फिल्म ‘पुष्पा-2’ और खुद अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि लोग उनकी एक झलक देखने को आतुर रहते हैं। इस कड़ी में वो अपने फिल्म का प्रमोशन करने अलग-अलग जा रहे थे और इसी क्रम में वो संध्या थिएटर भी पहुंचे थे। शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि यहां इतनी भीड़ हो जाएगी। लेकिन यहां बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण यह दुखद घटना हो गई।
दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में रिलीज के 1 दिन पहले यानी 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां लोग इतनी बड़ी संख्या में जमा हो गए थे कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था, जहां हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हुई थी। अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की गिरफ्तारी मामले पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना को दुखद बताया है। हालांकि, वह अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) को इसके लिए जिम्मेदार मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
What's Your Reaction?